Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

शनिवार को चीन में होगा राष्ट्रीय शोक, जाने क्या है पूरा मामला

चीन में कोरोनावायरस से मरनेवाले लोगों की याद में शनिवार को राष्ट्रीय शोक घोषित किया गया है. राज्य परिषद (स्टेट काउंसिल) की ओर से बयान जारी कर यह कहा गया है कि कोरोनावायरस महामारी से लड़ते हुए जिन्होंने अपनी जान गंवा दी है उनके प्रति संवेदना जताते हुए 04 अप्रैल को राष्ट्रीय शोक की घोषणा की गई है.

उल्लेखनीय है कि चीन के वुहान शहर से ही महामारी कोरोनावायरस के फैलने की शुरुआत हुई थी और बड़ी संख्या में लोग संक्रमित होकर मर रहे थे. इसके बाद चीन में 2 महीने का लॉकडाउन कर दिया गया था. फिर मामलों में कमी आने के बाद लॉकडाउन खत्म कर दिया गया. चीन में धीरे-धीरे हालात सामान्य हो रहे हैं. हालांकि अभी इसका खात्मा नहीं हुआ है.

विश्व स्वास्थय संगठन ने अभी वैश्विक स्तर पर 50000 लोगों के संक्रमित होकर मरने की बात कही है. ताजा आकड़ों के मुताबिक वैश्विक स्तर पर 10 लाख से अधिक लोग संक्रमित हुए हैं और 50000 से अधिक मर गए हैं. अमेरिका, इटली, स्पेन और फ्रांस में हालात बुरे हैं. भारत समेत कई देशों में लॉकडाउन कर दिया गया है. लोगों से घरों में रहने का आग्रह किया गया है. यह महामारी 200 से अधिक देशों में फैल गई है.