Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

शिक्षक भर्ती मामले में गिरफ्तार पश्चिम बंगाल के पूर्व शिक्षा मंत्री पार्थ चटर्जी के प्रति लोगों में नफरत बढ़ती आ रही है नजर

शिक्षक भर्ती मामले में गिरफ्तार पश्चिम बंगाल के पूर्व शिक्षा मंत्री पार्थ चटर्जी के प्रति लोगों में नफरत बढ़ती जा रही है। उनके प्रति लोगों में बढ़ रहे क्रोध की जीती-जागती तस्वीर मंगलवार को देखने को मिली। एक महिला ने पार्थ को देखते ही उनपर चप्पल फेंक दी। यह घटना तब सामने आई जब पार्थ ईएसआई अस्पताल से मेडिकल जांच करवाकर बाहर निकल रहे थे। पूरे घटनाक्रम का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। सादे हरे रंग की साड़ी पहने महिला काफी देर से ईएसआई अस्पताल के बाहर खड़ी थी। किसी को भनक तक नहीं लगी कि वह पार्थ चटर्जी का इंतजार कर रही है और उनपर हमला करेगी। पार्थ चटर्जी को देखते ही वो उनकी तरफ बढ़ी और पूर्व मंत्री पार्थ चटर्जी पर अपनी चप्पल फेंक दी। पार्थ मेडिकल जांच के बाद ईएसआई अस्पताल से बाहर निकल रहे थे।

 

तभी एक चप्पल उनकी तरफ आई, कुछ ही सेकेंड में महिला ने दूसरी चप्पल भी उनकी तरफ फेंकी। सबकी निगाहें पार्थ से पीछे की ओर मुड़ गईं। महिला का नाम शुभ्रा घोडुई है। वह दक्षिण 24 परगना के अम्तला इलाके की रहने वाली है। पूर्व मंत्री पर चप्पल फेंकने के बाद महिला ने कहा कि चप्पल की मालाओं से स्वागत होता तो अच्छा होता। शुभ्रा ने कहा कि वह बेरोजगारी और एसएससी भ्रष्टाचार की स्थिति से नाराज हैं। वो यहीं नहीं रुकी उसने कहा कि चप्पल पार्थ को लगती तो वो ज्यादा खुश होती।