Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

फिर डराने लगा कोरोना, पीएम मोदी ने बुलाई हाई लेवल बैठक

देश में कोविड के बढ़ते मामलों को देखते हुए बुधवार दोपहर 12 बजे एक उच्‍चस्‍तरीय बैठक बुलाई गई है। सूत्रों के अनुसार, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस बैठक की अध्‍यक्षता करेंगे। केंद्रीय स्‍वास्‍थ्‍य सचिव राजेश भूषण बैठक के दौरान बढ़ते हुए मामलों पर एक प्रजेंटेशन देंगे।

देश के कम से कम 12 राज्‍यों में कोरोना वायरस के मामले बढ़ रहे हैं। पिछले हफ्ते तक बढ़े केसेज वाले राज्‍यों की संख्‍या सिर्फ तीन थी। रविवार को खत्‍म हुए सप्‍ताह में मामलों की संख्‍या पिछले हफ्ते के मुकाबले लगभग दोगुनी हो गई। 18-24 अप्रैल के बीच भारत में 15,700 कोरोना केस दर्ज हुए। इससे पहले वाले सप्‍ताह में 8,050 केस आए थे मतलब इस हफ्ते 95% केस बढ़े। इनमें दिल्‍ली, हरियाणा और उत्‍तर प्रदेश से सबसे ज्‍यादा मामले आए। 11 हफ्तों तक लगातार केस घटने के बाद पिछले दो हफ्तों से मामले बढ़ रहे हैं। कोरोना की चिंताजनक स्थिति पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 27 अप्रैल को हाई लेवल मीटिंग बुलाई है।

पिछले हफ्ते 3 राज्‍य थे, अब 12 में बढ़ा कोरोना:भारत में पिछले सप्‍ताह (11-17 अप्रैल) सबसे ज्‍यादा केस दिल्‍ली, हरियाणा और उत्‍तर प्रदेश से आए थे। इन तीन राज्‍यों के आंकड़ों में ही इजाफा देखा गया था मगर इस हफ्ते (18-24 अप्रैल) नौ और राज्‍यों में केस बढ़ गए हैं। इनमें केरल, महाराष्‍ट्र, कर्नाटक, तमिलनाडु, पश्चिम बंगाल, राजस्‍थान और पंजाब शामिल है। साप्‍ताहिक आंकड़े देखें तो सबसे ज्‍यादा मामले दिल्‍ली से आए। वहां पिछले सप्‍ताह के 2,307 मामलों की तुलना में इस सप्‍ताह 6,326 केस दर्ज हुए। हरियाणा से 2,296 केस मिले जबकि यूपी से 1,278 मामलों का पता चला। इन दोनों राज्‍यों के आंकड़े पिछले सप्‍ताह से दोगुने हो गए हैं। इस हफ्ते देश के लगभग दो-तिहाई केस इन्‍हीं तीन राज्‍यों से आए।

दिल्‍ली में लगातार तीसरे दिन 1,000 से ज्‍यादा केस:

तारीख नए केस
15 अप्रैल 366
16 अप्रैल 461
17 अप्रैल 517
18 अप्रैल 501
19 अप्रैल 632
20 अप्रैल 1009
21 अप्रैल 965
22 अप्रैल 1042
23 अप्रैल 1094
24 अप्रैल 1083