Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

ग्रैंड ओमेक्स सोसायटी में महिला के साथ अभद्रता करने वाले श्रीकांत त्यागी की पत्नी ने नोएडा पुलिस पर मानसिक यातना और उत्पीड़न का लगाया आरोप

श्रीकांत त्यागी के पत्नी अनु ने बुधवार को आरोप लगाते हुए कहा कि पुलिस ने उन्हें हिरासत में लिया, जबकि वह अपने पति के खिलाफ दायर मामले में आरोपी नहीं थीं। हमारे सहयोगी अखबार टाइम्स ऑफ इंडिया से बात करते हुए त्यागी की पत्नी अनु ने कहा कि इस दौरान पुलिस ने उनसे दुर्व्यवहार किया। उन्होंने कहा कि पुलिस ने मुझे मेंटली टॉर्चर किया, जांच में मेरे पूरे सहयोग करने के बावजूद पुलिस ने मेरा फोन छीन लिया। मुझसे एक अपराधी की तरह पूछताछ की गई। अनु ने आरोप लगाते हुए कहा कि जब भी पुलिस को लगा, उन्होंने मुझे घर से उठा लिया। श्रीकांत त्यागी की पत्नी अनु ने कहा कि सीएम योगी उनके साथ बदसलूकी करने वालों के खिलाफ कार्रवाई क्यों नहीं कर रहे हैं… इस दौरान मेरे बच्चों को भी परेशान किया गया, क्या मैं एक महिला नहीं हूं?। पुलिस ने अनु के दावों का खंडन करते हुए कहा कि उनके साथ बहुत गरिमा का व्यवहार किया गया।

आरोपों को लेकर अतिरिक्त डीसीपी अंकिता शर्मा ने कहा हमने उनके घर के बाहर भी सुरक्षाकर्मियों को तैनात किया था ताकि परिवार को कोई नुकसान न हो। पुलिस ने कहा कि हमने उनके साथ बहुत सम्मानजनक व्यवहार किया है। पुलिस ने फोन जब्त करने की बात को भी गलत बताया है। अनु ने बातचीत के दौरान स्वीकार किया कि त्यागी ने जो किया वह गलत था और उन्हें माफी मांगनी चाहिए थी। उन्होंने कहा अब, मेरे पति ने मीडिया के सामने माफी मांगी है और कहा है कि उन्होंने अपना आपा खो दिया था और गलत शब्द बोले। वह इसके लिए शर्मिंदा हैं।अनु ने कहा कि उनके पति एक गरिमापूर्ण व्यक्ति हैं। अनु ने अतिक्रमण को लेकर दावा किया कि हमने जगह के लिए अतिरिक्त भुगतान किया है।