Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

भारत और इंग्लैंड के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज की शुरुआत मंगलवार 12 जुलाई से होने जा रही

भारत और इंग्लैंड के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज की शुरुआत मंगलवार 12 जुलाई से होने जा रही है। इस मैच में सबकी नजर भारतीय कप्तान रोहित शर्मा पर रहने वाली है। उनके पास मुकाबले के दौरान दिग्गज सचिन तेंदुलकर और एबी डिविलियर्स के रिकार्ड को तोड़ने का मौका होगा। टेस्ट और टी20 के बाद अब भारतीय टीम इंग्लैंड के दौरे पर वनडे मुकाबले में उतरने वाली है। टी20 में धमाकेदार खेल दिखाने वाली टीम इंडिया का इरादा पहले वनडे में मेजबान को मात देकर बढ़त बनाने का होगा। इसके लिए टीम के बल्लेबाज और गेंदबाज दोनों को अपना पूरा जोर लगाना होगा।

इंग्लैंड की टीम वनडे में तूफानी मचाती आ रही है लेकिन भारतीय बल्लेबाजी क्रम में भी एक से बढ़कर एक धुरंधर मौजूद हैं। वैसे भी आज के मुकाबले में कप्तान रोहित के निशाने पर बड़ा रिकार्ड होगा। सचिन तेंदुलकर (भारत) UAE में 7 शतक  एबी डिविलियर्स (स. अफ्रीका) भारत में 7 शतक  सईद अनवर (पाकिस्तान) UAE में 7 शतक  रोहित शर्मा (भारत) इंग्लैंड में 7 शतक विदेशी धरती पर एक टीम के खिलाफ रिकार्ड सचिन और अनवर ने यूएई में खेलते हुए 7-7 शतक जमाया है। वहीं डिविलियर्स ने यह असाधारण रिकार्ड भारत में भारत के खिलाफ खेलते हुए बनाया है। रोहित ने इंग्लैंड में खेलते हुए कुल 7 शतक बनाए हैं और अब वह आठवां शतक बनाकर इन सभी दिग्गजों को पीछे छोड़ सकते हैं