Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

इंडिया और इंग्लैंड के बीच 12 जुलाई से तीन मैचों की वनडे सीरीज का आगाज होने जा रहा है

टी20 सीरीज की तरह वनडे में भी रोहित शर्मा ही टीम की कमान संभालते हुए नज़र आएंगे। वनडे सीरीज के दौरान हालांकि इंडिया का बॉलिंग अटैक पूरी तरह से बदला हुआ नज़र आ सकता है।कप्तान रोहित शर्मा वनडे सीरीज में ओपनर की भूमिका में ही होंगे। रोहित शर्मा को ओपनिंग में शिखर धवन का साथ मिलेगा। सिलेक्टर्स ने भले ही धवन को टी20 में मौका नहीं दिया हो, पर वनडे फॉर्मेट में उन पर अपना भरोसा कायम रखा है। टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली नंबर तीन की पोजिशन पर खेलते हुए नज़र आएंगे। फिनिशर और ऑलराउंडर की भूमिका में हार्दिक पांड्या और रविंद्र जडेजा होंगे। हार्दिक पांड्या नंबर 6 पर बल्लेबाजी करेंगे और रविंद्र जडेजा के पास नंबर 7 का जिम्मा रहेगा।

शार्दुल ठाकुर ने हाल ही में बल्ले के साथ भी कमाल दिखाया है और इंग्लैंड के हालात को देखते हुए उन्हें नंबर 8 पर मौका दिया जाएगा। चहल के पास स्पिन डिपार्टमेंट का जिम्मा होगा। जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी तेज गेंदबाजी आक्रमण की कमान संभालेंगे। विकेटकीपर की जिम्मेदारी ऋषभ पंत के कंधों पर होगी और पर नंबर चार पर बल्लेबाजी करेंगे। नंबर पांच को लेकर श्रेयश अय्यर और सूर्याकुमार यादव के बीच टक्कर होगी। चूंकि सूर्याकुमार यादव ने तीसरे टी20 में शतक जड़ा है इसलिए नंबर पांच पर उनका दावा मजबूत हो सकता है।