Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

लखनऊ : आयोजित तीन दिवसीय न्यू अर्बन इंडिया कॉनक्लेव हुआ संपन्न।

प्रेस विज्ञप्ति

लखनऊ के इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में आयोजित तीन दिवसीय न्यू अर्बन इंडिया कॉनक्लेव संपन्न। यूपीएमआरसी के स्टॉल पर पहुंच लोगों ने हासिल की मेट्रो परियोजनाओं की जानकारी। मेट्रो टॉय ट्रेन और अन्य सुवेनियर आइटम की भी रही मांग

आज़ादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम के अंतर्गत लखनऊ के इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में आयोजित 3 दिवसीय अर्बन इंडिया कॉनक्लेव, 2021 के तीसरे एवं अंतिम दिन लोगों में अच्छा उत्साह देखने को मिला। उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कॉरपोरेशन के स्टॉल पर लोगों ने पहुंच कर वहां मौजूद सुवैनियर आइटम्स जैसे लखनऊ मेट्रो ट्वाय ट्रेन, घड़ी, चाबी के गुच्छे आदि की अच्छी खरीदारी की। इसके साथ-साथ लोगों ने मेट्रो परियोजनाओं पर आधारित फिल्म, लीफलेट एवं फोटो के माध्यम से लखनऊ, कानपुर, आगरा एवं गोरखपुर मेट्रो के बारे में जानकारी हासिल की। शहरी यातायात को बेहतर बनाने के लिए अर्बन ट्रांसपोर्ट के स्टॉल पर मौजूद मेट्रो लाइट, लखनऊ ट्रेन मॉडल एवं अन्य तमाम मॉडलों को ना सिर्फ लोगों ने जाना समझा बल्कि उनकी सराहना भी की।

अर्बन कॉनक्लेव के प्रथम दिन 5 अक्टूबर को प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी एवं उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी यूपीएमआरसी के स्टॉल का जायजा लिया था। यूपीएमआरसी के एमडी कुमार केशव ने लखनऊ मेट्रो के साथ आगरा एवं कानपुर में हो रहे तेज मेट्रो निर्माण की जानकारी उन्हें दी।

अर्बन इंडिया कॉनक्लेव के दूसरे दिन सेमिनार में हिस्सा लेते हुए श्री दुर्गा शंकर मिश्रा, (केंद्रीय आवासन एवं शहरी विकास सचिव, भारत सरकार) ने मेट्रो के भविष्य की तस्वीर पेश की। उन्होंने कहा कि आज से 25-26 साल बाद जब आजादी के 100 साल पूरे होंगे तब तक देश के कम से कम 100 शहरों में मेट्रो का विस्तार होने की उम्मीद है। अभी देश में 750 किमी. से ज्यादा पर मेट्रो ऑपरेशनल है। श्री मिश्रा ने कहा कि आजादी के 100वें साल तक 5000 किमी. मेट्रो नेटवर्क पर कम से कम 2.5 करोड़ लोग सफर करेंगे।

यूपीएमआरसी, एमडी, कुमार केशव ने इस मौके पर कहा कि शहरी यातायात को सुगम, सुरक्षित एवं आरामदायक बनाने के लिए मेट्रो एक बेहतर विकल्प है। जिस तरह से लोगों ने यूपीएमआरसी और अर्बन ट्रांसपोर्ट के स्टॉल पर मेट्रो लाइट एवं मेट्रो के विस्तार के बारे में जानकारी ली उससे पता चलता है कि मेट्रो प्रोजेक्टस लोगों के जीवन से बहुत करीब से जुड़े रहते हैं। हम लोगों की भावनाओं का ख्याल रखते हुए बहुत तेजी से यूपी के शहरों में मेट्रो का निर्माण कर रहे हैं।