Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

कॉलेज खुलवाने को लेकर छात्र संगठन ने सौंपा ज्ञापन,प्रशासन को दिया 24 जनवरी तक का अल्टीमेटम

सिरसा। (सतीश  बांसल )

कोरोना महामारी के चलते सरकार की ओर से बंद किए गए शैक्षणिक संस्थानों को खुलवाने की मांग को लेकर छात्र संगठन लामबंद होने लगे हैं। छात्र संगठन बीएसयू-306 ने कॉलेज खुलवाने की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन करते हुए जिला उपायुक्त को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा। विद्यार्थियों ने प्रशासन को 24 जनवरी तक का अल्टीमेटम दिया है। उपायुक्त को सौंपे गए ज्ञापन में मन्ना गिल, गैवी गिल, गुरी शेखों, मैक्स साहुवाला, लखविंद्र कंग, लवजोत सिंह हित अन्य विद्यार्थियों ने बताया कि कॉलेज प्रबंधन द्वारा विद्यार्थियों से फीस भरवा ली गई, लेकिन कुछ समय बाद ही कॉलेज बंद कर दिए गए। विद्यार्थियों ने बताया कि दाखिले के बाद उन्होंने फीस भरकर बस पास भी बनवा लिए, लेकिन अभी ये भी नहीं पता कि कॉलेज कितने दिन बंद रहेंगे, ऐसे में उनकी फीस के पैसे व्यर्थ जाएंगे। उन्होंने मांग रखी कि वे ऑनलाइन पढ़ाई के समर्थन में नहीं है, इसलिए विद्यार्थियों की मांग है कि या तो कॉलेज खोले जाएं या फिर उनकी फीस वापस की जाए। प्रशासन को विद्यार्थियों ने 24 जनवरी तक का अल्टीमेटम दिया है। अगर इसके बाद भी कॉलेज नहीं खोले गए तो विद्यार्थी अन्य छात्र संगठनों को लेकर सड़कों पर उतरेंगे, जिसकी जिम्मेदारी प्रशासन सरकार की होगी। इसके बाद विद्यार्थियों ने लघु सचिवालय में धरना दे रहे किसानों और आंगनवाड़ी वर्कर्स को भी अपना समर्थन दिया और सरकार से उनकी मांगों को पूरा करने की मांग की।