Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

शनिदेव मूर्ति परिक्रमा में जयकारों से गुंजा आसमान फिर रात्री विशाल जागरण में जुटे हजारो श्रदालु

सिरसा।-((सतीश बंसल )  श्री शनि महाराज की विशेष अनुकंपा से ज्येष्ठ बदी छठ शनिवार के पावन पर्व पर गावं भंगुली के श्री शनिदेव मन्दिर में मुर्ति प्राण प्रतिष्ठा हवन-यज्ञ एवं विशाल जागरण का आयोजन किया गया। इस सिलसिले में दुर्गा इंटरप्राइजिज भादरा बाजार से सुनिल अग्रवाल ने बताया की 19 मई  विरवार को सुबह 7:15 बजे मूर्ति पूजा प्रारम्भिक हुई ओर 20 मई शुक्रवार को श्री शनिदेव जी की मूर्ति के साथ गांव में परिक्रमा निकाली गई , जिसमें हजारों भक्तजन मोजुद रहें एवं शनिदेव जी के जयकारों से आसमान भी गुंज उठा | फिर 21 मई शनिवार को सुबह 8:15 बजे हवन-यज्ञ आरम्भ हुआओर मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा की गई ।

सुबह 9:15 बजेभोग लगाकर प्रसाद वितरण किया गया |  फिर शायं सवा 6 बजे गऊशाला श्योरानी में गऊओं को दलिया एवं गुड़ की सवामणी का भोग लगाया गया | ओर उसके बाद गौवंश हस्पताल में दलिया व गुड़ की सवामणी लगाई गई |  रात्री 9:15 पर शनिदेव महाराज की ईच्छा से विशाल जागरण शुरू हुआ जिसमें मारूती भजन मण्ड़ल सिरसा द्वारा भजनों के माध्यम से शनि महिमा का गुणगान शुरू किया गया | गायक कलाकार सन्दीप जसोरियां, दर्शन एवं अन्य कलाकारों ने शनिदेव के भजनों से जागरण में आऐ हजारों श्रदालु झुमने पर मजबुर कर दिया ओर श्री गणपति आर्ट ग्रूप सिरसा द्वारा शंकर भगवान, हनुमान जी एवं शनिदेव जी की झांकियों की अद्भुत प्रस्तुतियों ने भक्तों का मन मोह लिया । विशाल जागरण में आऐं हजारों श्रदालुओ ने शनिदेव मन्दिर में माथा टेका ओर शनि महिमा पर झुमने पर मजबूर हुए।