Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

टीम इंडिया और आयरलैंड के बीच दूसरा टी20 मैच, खेला जायेगा 28 जून को

टीम इंडिया और आयरलैंड के बीच दूसरा टी20 मैच 28 जून को खेला जाएगा। टीम इंडिया इस सीरीज का पहला मैच जीत चुकी है, ऐसे में टीम के कप्तान हार्दिक पांड्या दूसरे मैच में कुछ बदलाव कर सकते हैं। टीम में एक युवा गेंदबाज ऐसा भी मौजूद है जो अपनी कातिलाना बॉलिंग के लिए जाना जाता है, मगर इस खिलाड़ी को टीम में जगह नहीं मिल रही है आयरलैंड  के खिलाफ खेले गए पहले मैच में हार्दिक पांड्या ने दो स्पिनर टीम में शामिल किए थे। टीम में बतौर स्पिनर अक्षर पटेल और युजवेंद्र चहल को जगह मिली थी, लेकिन युवा गेंदबाज रवि बिश्नोई को टीम में जगह नहीं मिल रही है। बिश्नोई बहुत ही किफायती गेंदबाजी करते हैं, लेकिन पिछले कुछ मैचों से उन्हें टीम में शामिल नहीं किया गया है। पांड्या ने भी पहले मैच में उन्हें जगह नहीं दी थी और दूसरे मैच में भी उनका खेलना मुश्किल नजर आ रहा है।

रवि बिश्नोई  को आईपीएल 2022 के बाद से एक भी मैच खेलने के लिए नहीं मिला है। रवि बिश्नोई  साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेली गई घरेलू सीरीज में टीम इंडिया का हिस्सा थे, लेकिन उन्हें 5 मैचों में नजरअंदाज किया गया था। रवि बिश्नोई  ने टीम इंडिया के लिए अपना आखिरी मैच इसी साल की शुरुआत में खेला था, तब से वे लगातार प्लेइंग XI से बाहर चल रहे हैं।