Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

उत्तर प्रदेश में राष्ट्रपति चुनाव को लेकर समाजवादी पार्टी गठबंधन में शुरू हुई बगावत थमने का नाम नहीं ले रही

उत्तर प्रदेश में राष्ट्रपति चुनाव को लेकर समाजवादी पार्टी गठबंधन में शुरू हुई बगावत थमने का नाम नहीं ले रही है। सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी प्रमुख ओपी राजभर के एक बयान ने अटकलें शुरू कर दी हैं कि वो बसपा के साथ जा सकते हैं। वहीं, जब सपा प्रमुख अखिलेश यादव से राजभर को लेकर सवाल किया गया तो वो मीडिया पर भड़क गए और कहा कि पत्रकारिता कर रहे हो या किसी पॉलिटिकल पार्टी को चला रहे हो। अखिलेश ने कहा कि इन पार्टियों को जो फैसला लेना है, वो ले सकती हैं, लेकिन समाजवादी पार्टी अपने कार्यक्रमों से नहीं हटने वाली।

उन्होंने राममनोहर लोहिया के सिद्धांत का जिक्र करते हुए कहा कि उन्होंने कहा है- अगर सिद्धांत के लिए मुझे अकेला भी खड़ा होना पड़ा, तो मैं खड़ा रहूंगा। ये बहुत सारे लोग समाजवादी के आंदोलन और कार्यक्रमों को नहीं समझ सकते हैं। राजभर सोमवार को जब राष्ट्रपति चुनाव में वोट डालने पहुंचे तो उनसे अखिलेश को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि पहले वो जवाब तो दे दें। राजभर ने कहा, “कहां न्यौता दे रहे हैं, कहां बुला रहे हैं। उनको वोट की कहां जरूरत है। उनको खुद नहीं पता है कि दिल्ली का रास्ता लखनऊ से होकर गुजरता है। लखनऊ ने विपक्ष के लिए रास्त बंद कर दिया है।”