Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

जनता ने हमें 300 सीटें दी, हमने 370 हटाया : अमित शाह

नई दिल्लीः लोकसभा में जनता ने हमें 300 सीटों का आशीर्वाद दिया और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 5 महीने में ही 370 हटाकर देश को एक सूत्र में पिरो दिया। प्रधानमंत्री ने जम्मू-कश्मीर से धारा-370 को हटाकर पूरे देश को राष्ट्रभक्ति के एक धागे से बांधने का काम किया है।

यह कहना है कि भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह का। वह मंगलवार को महाराष्ट्र के बीड में रैली को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार ने जम्मू और कश्मीर से अनुच्छेद 370 को हटाने के साथ देश को एकजुट करने का ऐतिहासिक कदम उठाया है। अनुच्छेद 370 के खत्म होने से कश्मीरी मुख्यधारा में आ गए हैं।

शाह ने अनुच्छेद 370 हटाने का विरोध करने वालों को लताड़ लगाते हुए कहा कि इस तरह के लोगों से सवाल पूछना चाहिए। उन्होंने कहा कि हम यह सुनिश्चित करेंगे कि हमारे सभी भाईयों को न्याय मिले, जो 70 साल से पीड़ित थे। इससे पहले गृहमंत्री ने वंजारी समुदाय द्वारा सम्मानित महान संत के योगदान को याद करते हुए कहा कि यह संत भगवान बाबा का आशीर्वाद है कि महाराष्ट्र में चुनावों की घोषणा के बाद उनका पहला दौरा दशहरा के शुभ अवसर पर हुआ है। उन्होंने कहा कि नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में देश भर के वंचित समाज और ओबीसी समाज के लिए भाजपा आगे बढ़ रही है।

इससे पहले भागवानबाबा की जन्मस्थली सावरगांव में गृहमंत्री अमित शाह का शानदार स्वागत किया गया। बता दें कि अमित शाह मंगलवार को यहां मुंडे बहनों द्वारा आयोजित शक्ति प्रदर्शन में शामिल होने पहुंचे थे। भाजपा अध्यक्ष और गृहमंत्री अमित शाह का स्वागत करने के लिए महाराष्ट्र की राज्य मंत्री पंकजा मुंडे, उनकी बहन और बीड से सांसद प्रीतम मुंडे गाड़ियों पर 370 तिरंगे लहराते हुए पहुंचे।