Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

डांस मेरी पहचान’ कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया।

सिरसा दीपक डांस कोचिंग सैंटर द्वारा ‘डांस मेरी पहचान’ कार्यक्रम का डबवाली रोड़ स्थित रचना पैलेस में भव्य आयोजन किया गया।यह जानकारी देेते हुए संस्था के निदेशक दीपक कुमार ने बताया कि कार्यक्रम में वरिष्ठ नेत्री सुनीता सेतिया मुख्यातिथि के तौर पर उपस्थित हुई जबकि उप पुलिस अधीक्षक साधु राम,

कांग्रेस नेता आनंद बियाणी, एडवोकेट शिल्पा वर्मा, स्वामी रमेश साहुवाला एडवोकेट, यातायात थाना प्रबंधक इंस्पेक्टर बहादुर सिंह विशिष्ट अतिथि के तौर पर उपस्थित हुए। कार्यक्रम में 15 वर्ष तक के बच्चों ने अपनी-अपनी प्रस्तुतियां दी। कार्यक्रम के दौरान किरण, सेफी, मुस्कान व संजु ने शानदार प्रस्तुति दी वहीं शिव व संजु का कपल डांस आकर्षण का केन्द्र रहा। इसी प्रकार नेहा ग्रुप ने शानदार हरियाणवीं डांस के माध्यम से सभी दर्शकों का मन मोह लिया। कार्यक्रम के दौरान 13 वर्षीय मानव बांसल ने खली-बली गाने पर शानदार प्रस्तुति देकर खूब वाहवाही लूटी।

रिया चुनी गई सुपर मोम कार्यक्रम के दौरान सुपर मॉम का भी चयन किया गया। जिसमें सभी प्रतिभागियों ने अपनी-अपनी प्रस्तुति दी। प्रस्तुति का आंकलन कर निर्णायक मंडल ने रिया को सुपर मॉम चुनते हुए प्रथम, मंजला को द्वितीया व सोनी को तृतीय प्रतिभागी चुना। अंत में सभी प्रतिभागियों व विजेताओं को सम्मानित किया गया। इस तरह के कार्यक्रम से आता है बच्चों में निखार मुख्यातिथि सुनीता सेतिया ने कहा कि इस तरह के कार्यक्रम से जहां मनोरंजन होता है वहीं प्रतिभागियों में भी निखार आता है और वे अपनी प्रस्तुति देकर अपनी प्रतिभा दिखा पाते हैं।हमारे यहां प्रतिभाओं की कमी नहीं है सिर्फ उन्हें मंच प्रदान करने की जरूरत है। डांस मेरी पहचान के माध्यम से दीपक डांस कोचिंग सैंटर ने यह कार्यक्रम कर बच्चों की प्रतिभा निखारने के लिए बहुत ही बढिय़ा कार्यक्रम आयोजित किया है जिसके लिए दीपक कुमार बधाई के पात्र हैं।

अलवर का प्रतिभागी आया प्रथम डांस मेरी पहचान कार्यक्रम में दूसरे राज्यों से भी प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। प्रतियोगिता में अलवर से आए दिवाकर प्रथम स्थान हासिल किया जबकि अमन चौधरी ने द्वितीय व योगिता ने तृतीय स्थान पाया। निर्णायक मंडल ने बड़ी बारीकि से डांस को देखा और अपने निर्णय सुनाया।