Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

प्रधानमंत्री ने नई पीढ़ी के मानस पटल पर अंकित कर दिया स्वतंत्रता दिवस ही हमारा सबसे बड़ा पर्व : स्वाती सिंह

लखनऊ। ‘आजादी का अमृत महोत्सव’ (Azadi Ka Amrit Mahotsav) के तहत सोमवार को स्वतंत्रता दिवस  (Independence day) धूमधाम से मनाया गया। देश की आजादी की 75वीं वर्षगांठ पर पूरा राष्ट्र देशभक्ति में सराबोर नजर आया। समस्त देशवासी स्वतंत्रता दिवस के मौके पर जश्न में डूबे रहे और हर घर पर तिरंगा अभियान से हर कोई जुड़ा और तिरंगा फहराया। आजादी के 75 साल पूरे होने पर देश भर से शुभकामनाएं और श्रद्धांजलि आ रही हैं।

इसी क्रम में उत्तर प्रदेश की योगी सरकार की पूर्व मंत्री स्वाति सिंह (Swati Singh) ने  भारत को ‘स्वतंत्रता का सूर्योदय’ देने वाले स्वतंत्रता सेनानियों को नमन और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Narendra Modi) का अभिनन्दन किया। उन्होंने अपने ट्विटर अकाउंट से एक वीडियो शेयर किया, जिसमें उन्होंने ‘स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों’ के अमर बलिदान को कोटि कोटि नमन करते हुए देशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं दीं। उन्होंने आजादी के अमृत महोत्सव के तहत घर तिरंगा अभियान के जरिये लोगों में देशभक्ति की भावना जागृत करने के लिए प्रधानमंत्री का अभिनन्दन किया। उन्होंने कहा, ‘आज के इस अवसर पर अपने राष्ट्र सेवक, देश के सपूत आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी का वंदन और अभिनन्दन करती हूॅं ।

स्वाति सिंह ने कहा, ‘जिस तरह सनातन संस्कृति की श्रुति परम्परा भाव एवं मूल से क्षीण होने लगी तब महर्षि वेदव्यास ने उन्हें जीवन्त करते हुए वैदिक ग्रंथों को लिपिबद्ध कर संकलित किया ताकि हमारी आगे की पीढ़ियां उसे अपने जीवन में आत्मसात कर सकें। उसी प्रकार 1857 के प्रथम स्वतंत्रता संग्राम से 1947 के स्वतंत्रता प्राप्ति की दीर्घ अवधि में कोटि-कोटि भारतीयों के त्याग, तपस्या एवं बलिदान के स्मरण भाव जब क्षीण होने लगे तब प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी ने स्वतंत्रता दिवस को राष्ट्रीय पर्व के रुप में अमृत महोत्सव की रुपरेखा राष्ट्रवासियों के समक्ष रखा।’ प्रधानमंत्री ने नई पीढ़ी के मानस पटल पर अंकित कर दिया कि यही हमारा सबसे बड़ा पर्व है। हम अभिनन्दन, नमन करते हैं ऐसे राष्ट्रीय पुरुष, महापुरूष और प्रधानसेवक का। आपको विश्वास दिलाते हैं, आपके इस राष्ट्रीय पिंड में इस देश का बच्चा-बच्चा, 130 करोड़ जनता आपके साथ है।