Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

कोरोना वायरस: ब्राजील के राष्ट्रपति ने भी की भारत की जम कर तरीफ, पीएम मोदी के लिए कही ये बड़ी बात

एक तरफ जहां वैश्विक महामारी कोरोना वायरस से पूरी दुनिया जूझ रही है। दूसरी ओर मुश्किल की इस घड़ी में भारत पूरी दुनिया के लिए मिसाल बना है। भारत ने संजीवनी हॉइड्राक्सीक्लोरोक्वीन दवा की निर्यात को मंजूरी दे दी। जिसके ब्राजील और अमेरिका ने मोदी सरकार को इस मदद के लिए धन्यवाद किया है।

इसी कड़ी में एक बार फिर ब्राजील के राष्ट्रपति जायर बोलसोनारो ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को चिट्ठी लिखने के बाद अब राष्ट्र के नाम संबोधन में उन्हें धन्यवाद कहा है। उनका कहना है कि प्रधानमंत्री से बातचीत के बाद ही उनके देश को हाइड्रोक्सीक्लोक्वीन दवा बनाने के लिए कच्चा माल मिल पाया है।

बोलसोनारो ने राष्ट्र के नाम संबोधन में कहा, ‘हाइड्रोक्सीक्लोक्वीन दवा के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का धन्यवाद। भारतीय प्रधानमंत्री के साथ मेरी सीधी बातचीत के परिणामस्वरूप हमें कोविड-19 के उपचार के लिए हाइड्रोक्सीक्लोरोक्वीन दवा के अपने उत्पादन को जारी रखने के लिए कच्चा माल मिलेगा।’

इससे पहले बोलसोनारो ने मलेरिया के इलाज में इस्तेमाल होने वाली दवा हाइड्रोक्सीक्लोरोक्वीन की आपूर्ति की मांग के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को मंगलवार को पत्र लिखा था। जिसमें रामायण के एक प्रसंग का जिक्र था।