Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

केंद्र और आम आदमी पार्टी सरकार की बीच जारी तनातनी कोई नई बात नहीं है। सीबीआई की टीमें शुक्रवार सुबह से दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के घर समेत कई ठिकानों पर छापेमारी

सिसोदिया पर पिछले महीने वापस ली गई शराब नीति में अनियमितताओं के आरोप हैं। केंद्र और ‘आप’ में तनातनी की केवल यही एक वजह नहीं है, इसकी 4 और अहम वजह मानी जा रही हैं। हालांकि, सिसोदिया के बचाव में उतरे दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि पिछले कई छापों में कुछ भी नहीं निकला था और इस बार भी कुछ नहीं निकलेगा। वैसे केजरीवाल ने कुछ दिन पहले ही भविष्यवाणी कर दी थी कि केंद्र सरकार मनीष सिसोदिया को निशाना बना सकती है।

अरविंद केजरीवाल ने कहा कि सीबीआई की छापेमारी उनके मंत्रियों के अच्छे प्रदर्शन का परिणाम है, जिसकी विश्व स्तर पर सराहना की जाती है। केजरीवाल ने कहा कि सीबीआई का स्वागत है, हम पूरा सहयोग करेंगे। पहले भी कई छापे हुए हैं। कुछ भी नहीं निकला और अब भी कुछ नहीं निकलेगा। न्यूयॉर्क टाइम्स ने मनीष सिसोदिया की दिल्ली में उनके शिक्षा मॉडल के बारे में प्रशंसा की है। वहीं, आप’ नेता राघव चड्ढा ने कहा कि भाजपा का मेन टारगेट अरविंद केजरीवाल हैं, क्योंकि वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विकल्प के रूप में उभरे हैं। उन्होंने कहा कि ”भाजपा का एकमात्र एजेंडा केजरीवाल को खत्म करना है।”