Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

मुख्यमंत्री के दौरा कार्यक्रम की ड्यूटी को जिम्मेदारी से निभाएं अधिकारी : उपायुक्त – मुख्यमंत्री मनोहर लाल के 18 को जनता दरबार को लेकर उपायुक्त ने ली बैठक

सिरसा,16 सितंबर।(सतीश बंसल)
उपायुक्त पार्थ गुप्ता ने कहा कि मुख्यमंत्री हरियाणा मनोहर लाल के 18 सितंबर को जिला सिरसा के संभावित दौरे
के मद्देनजर जिन अधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई है, वे अपनी ड्यूटी पूरी गंभीरता व जिम्मेवारी से करें। इसके

अलावा जिन विभागों से संबंधित शिकायतें मुख्यमंत्री के समक्ष रखी जाएंगी, वे सभी विभाग आपसी तालमेल
स्थापित कर शिकायतों का निपटान करवाएं।
उपायुक्त पार्थ गुप्ता शुक्रवार को स्थानीय चौ. देवीलाल विश्वविद्यालय के ऑडिटोरियम में मुख्यमंत्री हरियाणा
मनोहर लाल के दौरा कार्यक्रम के मद्देनजर जिला प्रशासन के अधिकारियों की बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे।
उपायुक्त ने बताया कि मुख्यमंत्री 18 सितंबर को जिला सिरसा के दौरे के दौरान विभिन्न कार्यक्रमों में शिरकत
करेंंगे। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री सिरसा में सीडीएलयू के मल्टीपर्पज हाल में जनता दरबार में आमजन की
समस्याएं सुनेंगे। उपायुक्त ने नगर परिषद के अधिकारियों को निर्देश दिए कि जनता दरबार स्थल पर सफाई
व्यवस्था का विशेष ध्यान दें और सीडीएलयू में शिकायतकर्ताओं के एंट्री गेट पर टेंट व पानी की समुचित व्यवस्था
करें। इसके साथ-साथ दरबार स्थल पर बिजली व पानी के पुख्ता प्रबंध हो, ताकि शिकायतकर्ता को किसी प्रकार की
परेशानी का सामना न करना पड़े।

उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि जिला स्तर पर समस्याओं का समाधान प्राथमिकता से करें और मुख्यालय
संबंधित शिकायतों का तालमेल स्थापित कर निपटान करवाएं। पुलिस विभाग मुख्यमंत्री के रूट अनुसार ट्रैफिक व
सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता प्रबंध सुनिश्चित करें। जनता दरबार में आने वाले नागरिकों को किसी प्रकार की परेशानी
का सामना न करना पड़े, इसलिए नागरिकों के बैठने के लिए समुचित कुर्सियों की व्यवस्था की जाए। विशेषकर
बुजुर्गों व महिलाओं को किसी प्रकार परेशानी न हो।
बैठक के उपरांत उपायुक्त पार्थ गुप्ता व पुलिस अधीक्षक डा. अर्पित जैन ने सीडीएलयू के मल्टीपर्पज हॉल,
अरोड़वंश सेवा सदन का शिलान्यास स्थल तथा लोक निर्माण विभाग के विश्राम गृह का निरीक्षण किया। इस
दौरान अतिरिक्त उपायुक्त सुशील कुमार, एसडीएम सिरसा जयवीर यादव, एसडीएम ऐलनाबाद डा. वेद प्रकाश,
एसडीएम कालांवाली उदय सिंह, एसडीएम डबवाली राजेश पुनिया, नगराधीश अजय सिंह व वरिष्ठï भाजपा नेता
गोविंद कांडा सहित संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद थे।