Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

मौसम विभाग ने आज, 26 जून से कई राज्यों में झमाझम बारिश के आसार जताए

मौसम विभाग ने आज, 26 जून से कई राज्यों में झमाझम बारिश के आसार जताए हैं। पश्चिम बंगाल, सिक्किम मेघालय आदि जैसे राज्यों में अगले पांच दिनों तक बारिश की संभावना है।आपको बता दें कि केरल, कर्नाटक जैसे दक्षिण भारत के कुछ राज्यों में पिछले कई दिनों से लगातार बारिश हो रही है, वहीं, दिल्ली और यूपी समेत उत्तर भारत के कई हिस्सों में मानसून  का इंतजार बस खत्म होने वाला है। मौसम विभाग का अनुमान है कि 27 जून को मॉनसून राजधानी में दस्तक दे देगा।

यहां 27 जून से ही बारिश की संभावना है  IMD ने 5 दिन के भीतर कई राज्यों में बारिश के आसार जताए हैं और गोवा, कर्नाटक, महाराष्ट्र, पश्चिम बंगाल, सिक्किम, केरल व गुजरात के कुछ हिस्सों में भारी बारिश हो सकती है। 29 जून तक ओडिशा, बिहार, झारखंड में भी भारी बारिश के आसार हैं, उत्तराखंड में 27-29 जून तक और यूपी में 28-29 जून को भारी बारिश का अनुमान है।