Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

भंग हुई कार्यकारिणी को लेकर थी बैठक, घेराव का नहीं था कोई बयान: नछतर सिंह

सिरसा। (सतीश बंसल)  गांव झोरडऱोही के पूर्व सरपंच नछतर सिंह ने हरियाणा किसान मंच की ओर से दो दिन
पूर्व एसपी-डीसी के घेराव को लेकर दिए बयान का खंडन किया है। गुरुद्वारा दसवीं पातशाही में इस संबंधी एक
बैठक शुक्रवार को आयोजित की गई, जिसमें अनेक किसान पदाधिकारियों ने भाग लिया। उन्होंने बताया कि
हरियाणा किसान मंच की 14 सितंबर को गांव झोरडऱोही के गुरुद्वारा में हरियाणा किसान मंच की ओर से बैठक
आयोजित की गई थी, जिसमें विभिन्न गांवों के सैकड़ों किसानों ने भाग लिया। बैठक की अध्यक्षता उन्होंने की थी।
उन्होंने बताया कि बैठक में मंच के विस्तार को लेकर चर्चा हुई, जबकि बाबा गुुरदीप सिंह झीड़ी को 12 मैंबरी
कार्यकारिणी कमेटी का प्रधान नियुक्त किया गया था।

गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी की ओर से बाबा गुरदीप सिंह को
सिरोपा व 5100 रुपए की राशि देकर नई जिम्मेदारी सौंपी थी। प्रहलाद सिंह भारूखेड़ा के मामले को लेकर पूर्व
सरपंच ने कहा कि वो उनका निजी मामला है और मीटिंग में उनके मामले को लेकर डीसी-एसपी के घेराव को लेकर
कोई चर्चा नहीं की गई। क्योंकि ये बैठक सिर्फ और सिर्फ भंग पड़ी कार्यकारिणी को विस्तार देने के लिए ही रखी गई
थी। बैठक में लक्खा अलीकां, सुरजीत ङ्क्षसह बेगू, नायब सिंह मलड़ी, जिंदा नानूआना, सतपाल सिरसा, प्रगट
सिंह लहंगा, बलवंत क्योल, नाजर सिंह प्रधान गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी झोरडऱोही, लाल सिंह मलड़ी सहित अन्य
उपस्थित थे।