Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

बजट में सभी वर्गों के हितों का रखा गया है ध्यान : योगी आदित्यनाथ

 

लखनऊ। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का बजट आज वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने पेश किया। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आम बजट पर प्रतिक्रिया दी। लोकसभा में पेश किए गए आम बजट को उन्होंने कल्याण वाला बजट बताया

मुख्यमंत्री ने बजट को भारत को आर्थिक महशक्ति बनाने वाला बताया है। कहा, ‘यह बजट पूरी तरह से लोगों की अपेक्षाओं को पूरा करने वाला है. इसमें सभी वर्गों के हितों का ध्यान रखा गया है।’ उन्होंने कहा कि एक ट्रिलियन डॉलर की इकोनॉमी बनने में हमें 55 वर्ष लग गए, लेकिन अब तो इस बजट से इसी वर्ष तीन ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था हो जाएंगे।

योगी ने कहा कि आजादी के बाद पहली बार किसी महिला ने देश का बजट पेश किया है। मैं उन्हें धन्यवाद देना चाहता हूं। यह बजट पूरी तरह से लोगों की अपेक्षाओं को पूरा करने वाला है। उन्होंने कहा कि समग्र आर्थिक विकास को आगे बढ़ाने, गांव, गरीब, किसान, नौजवान और समाज के प्रत्येक तबके के हितों को समृद्ध करने वाला यह बजट है। आने वाले समय में हम पांच ट्रिलियन डॉलर का लक्ष्य पूरा करेंगे।

सूबे के मुखिया ने कि विगत पांच वर्ष में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में आर्थिक सुधारों के साथ-साथ देश के समग्र विकास की रूप रेखा तैयार की गई थी। जिसकी झलक हम सबको इस बजट में देखने को मिली है। इस बजट में आजादी के 75 वर्ष पूरे होने पर हर गरीब को शौचालय, नि:शुल्क विद्युत कनेक्शन और एलपीजी कनेक्शन के साथ एक करोड़ 95 लाख परिवारों को आवास देने का लक्ष्य रखा गया है, जो अभिनंदनीय है।

मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को बधाई दी है। उन्होंने कहा कि आजादी के बाद पूर्णकालिक महिला वित्त मंत्री ने भारत को दुनिया की आर्थिक महाशक्ति बनाने वाला यह शानदार बजट पेश किया है।