Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

छोटी दीपावली पर दीयों की रोशनी से जगमगायेंगे अयाोध्या के घाट

-प्रमुख सचिव ने दीपोत्सव कार्यक्रम की तैयारियां समय से पूर्ण करने के दिये निर्देश

-तीन नवंबर को अयोध्या में भव्य तरीके से मनाया जाएगा दीपोत्सव : मुकेश मेश्राम

लखनऊ। छोटी दीपावली के दिन तीन नवंबर को अयोध्या में इस बार साढ़े सात लाख दीये एक साथ जलाए जाने का लक्ष्य रखा गया है जो कि विश्व रिकॉर्ड होगा। प्रमुख सचिव पर्यटन मुकेश मेश्राम ने अयोध्या के दीपोत्सव कार्यक्रम की तैयारियों को समय से पूर्ण करने का निर्देश दिया है।

दीपोत्सव कार्यक्रम की तैयारियों के संबंध में प्रमुख सचिव और महानिदेशक पर्यटन मुकेश मेश्राम ने गुरुवार को पर्यटन निदेशालय के सभागार में एक बैठक की। इस दौरान उन्होंने कहा कि दीपोत्सव कार्यक्रम का आयोजन भव्य तरीके से किया जाएगा।

बैठक में श्री मेश्राम ने सभी संबंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिया कि दीपोत्सव कार्यक्रम की तैयारियों में कोई कमी न रहे, कार्यक्रम भव्य तरीके से कराया जाए जो कि आम जनमानस पर अमिट छाप छोड़ सके।

प्रमुख सचिव ने बताया कि दीपोत्सव में सूचना विभाग द्वारा साकेत महाविद्यालय अयोध्या से राम कथा पार्क तक भव्य झांकियों की व्यवस्था की जाएगी। उन्होंने कहा कि रोचक, समसामयिक एवं व्यवहारिक झांकियों का प्रस्तुतीकरण किया जाए। कार्यक्रम की ब्रांडिंग का कार्य भी सूचना विभाग द्वारा किया जाएगा।

उन्होंने बताया कि इस अवसर पर संस्कृति विभाग द्वारा राम वनगमन मार्ग, शिल्प बाजार, संग्रहालय परिसर में डिजिटल रामायण का प्रदर्शन किया जाएगा। इसके साथ ही भोपाल, बिहार, गोंडा एवं अयोध्या के दलों द्वारा सुंदर एवं मनमोहक झांकियों का प्रदर्शन किया जाएगा। कुल 24 दलों द्वारा पारंपरिक लोकनृत्य प्रस्तुत किया जाएगा। इसके अतिरिक्त सांस्कृतिक तथा अन्य कार्यक्रम संपन्न होंगे। दीपोत्सव के अवसर पर संस्कृति विभाग द्वारा शिल्प प्रदर्शनी, चित्राकृतियों की प्रदर्शनी तथा श्रीराम की वैश्विक यात्रा मंचन आदि से संबंधित कार्य संपन्न किए जाएंगे।

प्रमुख सचिव के अनुसार डॉ. राम मनोहर लोहिया विश्वविद्यालय, अयोध्या द्वारा दीपोत्सव में राम की पैड़ी पर 07.50 लाख दिये एक साथ प्रज्ज्वलित कर गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाए जाने हेतु दिये, बाती, तेल एवं वालण्टियर्स की व्यवस्था की जाएगी। उन्होंने कहा कि वालण्टियर्स को लोगों लगी हुई टी-शर्ट एवं कैप प्रदान की जाएगी। उन्होंने बताया कि दीपोत्सव को अंतरराष्ट्रीय स्तर का कार्यक्रम बनाने के लिए नई थीम तैयार किए जाने की योजना है।

बैठक में विशेष सचिव पर्यटन मनोज कुमार, संयुक्त निदेशक पर्यटन अविनाश चंद्र मिश्र, सहायक निदेशक सूचना ऋषि सक्सेना सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे। इसके अतिरिक्त जिलाधिकारी अयोध्या अनुज कुमार झा, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अयोध्या विजय पाल सिंह, डॉ. राम मनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय, अयोध्या के प्रोफेसर शैलेंद्र कुमार वर्मा वर्चुअल रुप से बैठक में सम्मिलित हुए।