Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

अमेरिका में कोरोना वायरस से संक्रमित पहला अनोखा मामला

 

लॉस एंजेलिस। कैलिफ़ोर्निया में कोरोना वायरस से संक्रमित पहला ऐसा मामला सामने आया है, जो न तो चीन की यात्रा से अभी आया है और न ही कोरोना वायरस से संक्रमित किसी व्यक्ति के सम्पर्क में आया है। यह व्यक्ति सलानो काउंटी का निवासी बताया जाता है, जो कैलिफ़ोर्निया की राजधानी सेक्रोमेंटो में उपचार करवा रहा था।

इस मरीज़ को 19 फरवरी को यूसी डेविस मेडिकल सेंटर लाया गया था, जो पिछले अस्पताल से वेंटीलेटर पर था। उसकी ओर से छींके जाने अथवा कोरोना वायरस के फैलने के सभी उपायों से अलग थलग रखा जा रहा था। यूसी डेविस में लाए जाने के बाद उसकी जांच में बुद्धवार की शाम यह पाया गया है कि वह कोरोना वायरस से संक्रमित है। इस से पूर्व अमेरिका में कोरोना वायरस से 35 संक्रमित मामले सामने आए हैं, जो चीन से यात्रा से आए थे अथवा उनके सम्पर्क में आए लोगों को संक्रमण से हुए थे।

लॉस एंजेलिस टाइम्स के अनुसार ‘सेंटर फ़ार डिज़ीज कंट्रोल’ (सीडीसी) ने कोरोना वायरस से संक्रमित मरीज़ को अपनी सुरक्षा में ले लिया है। सीडीसी के अनुसार अमेरिका में यह एक ऐसा पहला मामला है, जो कोरोना वायरस संक्रमित मरीज़ के सम्पर्क में नहीं आया है। यह समुदाय में कोविड -19 के फैलने से हुआ है। सीडीसी ने एक वक्तव्य में कहा है कि इस वायरस के समुदाय में फैलने का आशय यह रोग समुदाय में फैल रहा है, जिसका अता-पता नहीं चल रहा है। साथ ही यह भी कहा जा रहा है कि संभव है, इस व्यक्ति को संक्रमण किसी संक्रमित व्यक्ति से लगा हो।