Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

फैक्टरी से निकालने की धमकी देकर मालिक ने महिला के साथ किया दुष्कर्म

 

 

नई दिल्ली। उत्तर-पूर्वी दिल्ली के खजूरी खास इलाके में फैक्टरी से निकालने की धमकी देकर मालिक ने 23 साल की महिला के साथ दुष्कर्म किया। वारदात के दौरान आरोपी ने अश्लील वीडियो बनाकर उसे ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया। बात यही नहीं खत्म हुई आरोपित ने डरा-धमकाकर महिला से उसके पति के खिलाफ की तीन तलाक का झूठा केस भी दर्ज करवा दिया। पति ने जब महिला को भरोसे में लेकर पूछताछ की तो महिला ने सारी बात अपने पति को बताई। खजूरी खास थाने जाकर पति-पत्नी ने शिकायत की। जिसके बाद पुलिस ने दुष्कर्म और ब्लैकमेल करने का केस दर्ज कर आरोपित की तलाश शुरू कर दी है।

पुलिस के अनुसार, सलमा (23) (बदला हुआ नाम) परिवार के साथ खजूरी में रहती है। परिवार में पति के अलावा दो बच्चे हैं। सलमा का पति एक सड़क हादसे में घायल होने के बाद बिस्तर पर थे। घर में कोई कमाने वाला नहीं था, इसलिए सलमा ने खजूरी गांव में बैग बनाने की एक फैक्टरी में नौकरी शुरू कर दी। कुछ दिन काम करने के बाद फैक्टरी मालिक ने सलमा को नौकरी से निकालने की धमकी देकर मई 2018 में दुष्कर्म किया। आरोपित ने पीडि़ता की अश्लील तस्वीरें और वीडियो बना ली। इसके बाद वह तस्वीरों और वीडियो को सोशल मीडिया पर डालने की धमकी देकर वारदात को अंजाम देने लगा। परेशान होकर पीडि़ता बच्चों को लेकर अपने मायके यूपी चली गई। इसके बाद भी आरोपी ने उसका पीछा नहीं छोड़ा। आरोपित ने कॉल कर पीडि़ता को वापस दिल्ली बुलवाया। इसके बाद उसने सलमा से कहा कि वह पति के खिलाफ तीन तलाक का झूठा मुकदमा दर्ज करवाए। डर की वजह से सलमा ने ऐसा ही किया। इधर सलमा के पति ने उसका विश्वास जीतकर जब तलाक के बारे में पूछा तो उसने रोकर पति को आपबीती बताई। पति के समझाने पर पीडि़ता ने मंगलवार को खजूरी थाने पहुंचकर मामले की शिकायत पुलिस से की। जांच के बाद पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपित की तलाश शुरू कर दी हैं।