Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

उत्तराखंड: शुक्रवार को खुलेंगे केदारनाथ धाम के कपाट

चार धाम की यात्रा 3 मई यानी आज से शुरू हो रही है। इसके लिए उत्तराखंड सरकार द्वारा गाईडलाइन भी जारी कर दिए गए हैं, 3 मई 2022 यानि आज गंगोत्री और यमुनोत्री के कपाट खुल रहे हैं, वहीं 6 मई 2022 को बद्रीनाथ  और इसके बाद 8 मई को बाबा केदारनाथ  के कपाट खुलेंगे, मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस बार तकरीबन 60 लाख से ज्यादा तीर्थयात्री  चार धाम के दर्शन के लिए जा सकते हैं, हालांकि सरकार ने इसके लिए एक रोजाना जाने वाले श्रद्धालुओं की संख्या भी निर्धारित कर दी है. आइए जानते हैं यात्रा से जुड़ी हर जानकरी केदारनाथ धाम में यूं तो श्रद्धालुओं के ठहरने की पर्याप्त व्यवस्था की गई है लेकिन जिस तरह से भीड़  आ रही है उसको देखते हुए प्रशासन के हाथ-पांव फूले हुए हैं, डीएम मयूर दीक्षित लगातार व्यवस्थाओं का जायजा ले रहे हैं. कुछ स्थानों पर टॉयलेट की कमी है जिसे दूर करने का प्रयास किया जा रहा है। केदार बाबा की उत्सव डोली गौरीकुंड से गुरुवार शाम को केदारनाथ पहुंच गई। अब शुक्रवार यानि कल सुबह 6:25 बजे मंदिर के कपाट श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए जाएंगे। कपाट खोलने को लेकर प्रशासन एवं मंदिर समिति की ओर से पूरी तैयारियां कर ली गई हैं। कपाट खुलने से पहले मंदिर को 15 क्विंटल फूलों से सजाया गया है।

बीती दो मई को भगवान केदार की डोली पंचकेदार गद्दीस्थल ओंकारेश्वर मंदिर उखीमठ से केदारपुरी के लिए रवाना हुई थी। गुरुवार सुबह गौरीकुंड से केदारनाथ धाम के लिए रवाना हुई। उत्सव डोली यात्रा में सैकड़ों की संख्या में भक्त भी साथ चल रहे हैं। रास्ते में कई जगहों पर ग्लेशियरों को काटकर रास्ता बनाया गया है। धाम में मौसम बेहद सर्द बना हुआ है। लेकिन श्रद्धालु कपाट खुलने के क्षण का गवाह बनने के लिए बेहद उत्सुक हैं। फिलहाल जीएमवीएन, बद्री-केदार समिति के साथ प्राइवेट होटल में रुकने की व्यवस्था है।लेकिन यह इतने सारे लोगों को देखते हुए काफी नहीं है, डीएम मयूर दीक्षित ने बताया कि कोविड 19 को लेकर किसी तरह की गाइडलाइंस नहीं हैं। केवल मास्क इस्तेमाल करने की सलाह दी जा रही है. बता दें कि शुक्रवार को केदारनाथ धाम के कपाट खुलने वाले हैं। इस मौके पर केदारनाथ में पहले से मौजूद हजारों श्रद्धालुओं ने भगवान शिव की डोली का भव्य स्वागत किया, आर्मी की मराठा ब्रिगेड की 11 इन्वेंट्री के जवानों ने विशेष बैंड बजाकर डोली का स्वागत किया. मंदिर प्रांगड़ में श्रद्धालुओं का उत्साह देखने वाला था. डोली गुरुवार को रावल के कक्ष में रहेगी और सुबह कपाट खुलते समय मंदिर  में स्थापित की जाएगी।