Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

मृत्यु भोज पर रोक लगाने पर किया फैसला, शादी समारोह में शराब के सेवन पर लगे पाबंधी – सम्मेलन में हरियाणा , पंजाब , राजस्थान , दिल्ली सहित अनेक राज्यों से लोगों ने लिया भाग।

सिरसा।।।((सतीश बंसल )   सिरसा की जाट धर्मशाला में आज आल इंडिया सिहाग परिवार का सम्मेलन का आयोजन किया गया जिसमें हरियाणा , पंजाब , राजस्थान , दिल्ली सहित अनेक राज्यों से सैंकड़ो लोगों ने शिरकत की। सम्मेलन की अध्यक्षता गांव चौटाला के समाजसेवी रवि चौटाला ने की है। इस सम्मेलन में सिहाग परिवार द्वारा कई महत्वपूर्ण फैसले भी लिए गए है। आज के सम्मेलन में मृत्यु भोज पर रोक लगाने का फैसला किया गया है। शादी समारोह में शराब के सेवन पर पाबंधी लगाने पर भी सहमति जताई गई है। इसके अलावा शादी समारोह में डीजे साउंड बजाने पर भी पाबंधी लगाने पर सहमति जताई गई है। शादी समारोह में बारात में 11 से ज्यादा लोग शामिल पर आपत्ति जाहिर की गई है। रवि चौटाला ने कहा कि शादी समारोह में रिश्तेदारों या फिर जान पहचान के लोगों को निमंत्रण देने के लिए निमंत्रण पत्र नहीं छपवा कर सोशल मीडिया के जरिए ही उनको निमंत्रण दो। रवि चौटाला ने कहा कि किसी भी व्यक्ति की मृत्यु होने के बाद शोक बैठक में बदलाव होना चाहिए। पुराने रीति रिवाजों के अनुसार  शोक बैठक में करीब 1 महीना या फिर 15 दिन लग जाते थे लेकिन अब 12 दिन की बजाए एक हफ्ते से भी कम समय में शोक बैठक को खत्म करना चाहिए। उन्होंने कहा कि एक महीना या 15 दिन बैठक करने की बजाए एक हफ्ते की ही बैठक करनी चाहिए। फ़ोन के माध्यम से ही एक दूसरे के परिवार को शोक व्यक्त करो। समाज पूरे देश भर में 11 मीटिंग करेगा। आज की सिरसा मीटिंग में 21 लोगों की कार्यकारिणी का गठन किया है जिसमें हरियाणा , राजस्थान , पंजाब के लोगों को शामिल किया गया है।


मीडिया से बातचीत करते हुए समाजसेवी रवि चौटाला ने कहा कि नशे से दूर रखने के लिए सिहाग परिवार को तत्परता से कार्य करना चाहिए। सिहाग परिवार अपने बच्चों को नशे से दूर रखेगा और इसलिए बच्चों को खेल और शिक्षा के प्रति जागरूक भी करेगा। उन्होंने कहा कि इन सभी फैसलों को लागू करने के लिए 26 जून को राजस्थान के पल्लू में भी बैठक की जाएगी।