Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रेफर्ड स्टेडियम में रविवार को इस सीरीज का निर्णायक मैच खेला गया

भारत और इंग्लैंड के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का फैसला हो गया है। भारत ने ये सीरीज 2-1 से अपने नाम कर ली है। मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रेफर्ड स्टेडियम में रविवार को इस सीरीज का निर्णायक मैच खेला गया और इस मैच में भारत ने इंग्लैंड को पांच विकेट से मात देकर मैच अपनॉे नाम करते हुए सीरीज भी जीती। इस सीरीज में हार्दिक पांड्या ने बल्ले और गेंद से कमाल कर दिया।

टी20 के बाद भारत वनडे सीरीज भी अपने नाम करने में सफल रहा है। इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी की और भारतीय गेंदबाजों ने उसे बड़ा स्कोर नहीं करने दिया। जॉस बटलर के अर्धशतक के बाद भी मेजबान टीम 259 रनों पर ढेर हो गई थी। भारत को भी अच्छी शुरुआत नहीं मिली थी और उसने 72 रनों पर ही अपने चार विकेट खो दिए थे। इसके बाद ऋषभ पंत और हार्दिक पंड्या ने शतकीय साझेदारी कर टीम को संभाला। हार्दिक पांड्या 71 रन बनाकर आउट हो गए लेकिन पंत ने अपने वनडे करियर का पहला शतक पूरा किया और वह 125 रन बनाकर नाबाद रहे।