Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

मुख्यअतिथि ने गीता महोत्सव में विभिन्न विभागों द्वारा लगाई गई स्टॉलों को किया

प्रकाश-स्तंभ की तरह मानव को जीवन की सही राह दिखाती है गीता : सांसद
सुनीता दुग्गल

सांसद सुनीता दुग्गल ने कहा कि चाहें आप किसी भी आयुवर्ग से हो, गीता किसी न किसी रुप में आपके
जीवन में शामिल होती है। गीता प्रकाश-स्तंभ की तरह मानव को जीवन की सही राह दिखाती है। गीता
केवल एक ग्रंथ ही नहीं बल्कि जीवन शैली है, गीता सार्वभौमिक है, सर्वकालिक है और श्रीमद् भगवद्
गीता जीवन के हर मोड़ पर हमारा मार्गदर्शन करती है। गीता के संदेश हमें अपने जीवन में आत्मसात
करना चाहिए। आमजन गीता के संदेश को समझें और उस पर आचरण कर गीता के संदेश को अपने
जीवन में उतारें।
वे शुक्रवार को स्थानीय चौ. देवीलाल विश्वविद्यालय के मल्टीपर्पज हॉल में जिला प्रशासन द्वारा
आयोजित तीन दिवसीय जिला स्तरीय गीता महोत्सव में बतौर मुख्य अतिथि के रुप में समारोह के
उद्घाटन उपरांत संबोधित करते हुए कही। गीता जयंती समारोह के प्रथम दिन जीयो गीता परिवार के

सहयोग से हवन यज्ञ किया गया जिसमें सांसद सुनीता दुग्गल सहित अधिकारी गणों व सामाजिक
संस्थाओं के प्रतिनिधियों ने यज्ञ में अपनी आहुति दी। उपायुक्त पार्थ गुप्ता ने मुख्यअतिथि सांसद का
बुके भेंट कर स्वागत किया।
सांसद ने दीप प्रज्वलित कर जिला स्तरीय गीता जयंती महोत्सव का शुभारंभ किया। मुख्य अतिथि ने
समारोह में विभिन्न विभागों द्वारा लगाई गई प्रदर्शनी का अवलोकन किया और अधिकारियों व
कर्मचारियों के प्रयासों की सराहना की। उन्होंने कहा कि जब-जब इस धरती पर अधर्म बढ़ा है, तब-तब
इस धरती पर भगवान ने किसी न किसी रूप में अवतार लिया है। कुरुक्षेत्र में भी भगवान श्री कृष्ण ने
अर्जुन को अपने संदेश के माध्यम से कर्म-कर्तव्य और सच्चाई-बुराई का बोध करवाया था। उन्होंने कहा
कि गीता में सभी समस्याओं का समाधान है, आज की युवा पीढ़ी को अपने सुखद भविष्य के लिए गीता
ज्ञान को समझते हुए समाज को नई दिशा देने में अपनी ऊर्जा लगानी चाहिए। इसके अलावा युवा वर्ग
नशे को त्यागते हुए राष्ट्रहित में अधिक से अधिक योगदान दें। दिव्य ज्योति जागृति संस्थान द्वारा
श्रीमद् भगवद् गीता की आरती से कार्यक्रमों का समापन किया गया।
स्कूली बच्चों ने श्रीमद्भगवद् गीता पर आधारित बेहतरीन प्रस्तुतियां दी :
महोत्सव में सांस्कृतिक कार्यक्रम की शुरुआत श्री राम न्यू सतलुज सीनियर सैकेंडरी स्कूल द्वारा वंदे
मातरम से की गई। इसके उपरांत कर्ण लड्डा गु्रप द्वारा नृत्य नाटिका एवं कॉरियोग्राफी प्रस्तुत कर
दर्शकों को मंत्र मुग्ध कर दिया। सैंट जेवियर सीनियर सेकेंडरी स्कूल के बच्चों ने शास्त्रीय नृत्य, गीता
सीनियर सेकेंडरी स्कूल के बच्चों ने द्रोपदी चीर हरण पर कॉरियोग्राफी, शाह सतनाम की गल्र्स सीनियर
सेकेंडरी स्कूल के बच्चों ने बाजे नगाड़ा संग ढोल, राज डांस एंड पार्टी ने श्री कृष्ण राधा नृत्य प्रस्तुत दर्शकों
का मनमोहा। महोत्सव में स्वर्ण परी संस्था की अध्यक्षा एवं पार्षद सुमन शर्मा तथा प्रो. हनुमान प्रसाद
गीता पर उद्बोधन किया। इसके अलावा महोत्सव में अधिकारियों व कर्मचारियों की गीता पर आधारित
प्रश्रोत्तरी प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में आयुष विभाग की टीम प्रथम,
स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वितीय तथा शिक्षा विभाग की टीम तृतीय स्थान पर रही। प्रतियोगिता का
आयोजन ब्रह्मïाण सभा के वरिष्ठï उप प्रधान प्रमोद मोहन गोतम व हरिओम भारद्वाज ने किया।
महोत्सव में सामाजिक व धार्मिक संस्थाओं का रहा विशेष योगदान :

 

 

 

महोत्सव में युवा ब्राह्मण सभा, सनातन धर्म सभा, सनातन धर्म संस्कृत महाविद्यालय, श्री ब्राह्मण
सभा, बिश्रोई सभा, रामा क्लब, भारत विकास परिषद, जय बाबा बर्फानी, मुल्तान सभा, भारत विकास
परिषद, प्रभु प्रेमी संघ, महात्मा बुद्ध योग संस्थान, दिव्य ज्योति जागृति संस्थान, जीयो गीता परिवार
ने हवन यज्ञ, गीता आरती में योगदान दिया। महोत्सव में चिल्ला साहिब गुरुद्वारा से लंगर सेवा लगाई

गई। इस अवसर पर दिव्य ज्योति जागृति संस्थान से बहन मनीषा भारती, चंडा भारती, राजेश दूआ,
जीयो गीता परिवार से लेखराज सचदेवा, राज कुमार मेहता, संदीप मेहता, कृष्ण कुमार, महात्मा बुद्ध
योग संस्थान से नरेंद्र योगी, सनातन धर्म सभा से बजरंग पारीक, प्रमोद मोहन गौतम, हरिओम शास्त्री
मौजूद थे।
महोत्सव में बनाया गया सैल्फी प्वाइंट रहा आकर्षण का केंद्र :
गीता जयंती महोत्सव के आयोजन स्थल पर बने सेल्फी प्वाइंट पर आमजन व छात्रों का तांता लगा रहा।
सैल्फी प्वाइंट की भव्यता व सजावट देखते ही बन रही थी। समारोह में आने वाला हर नागरिक खुद को
सैल्फी प्वाइंट पर जाने से नहीं रोक पाया और अलग-अलग एंगल से फोटो खींचते रहे। जिला प्रशासन
गीता संबंधी जानकारी से ओतप्रोत विषय पर बनाए गए इस सेल्फी प्वाइंट पर युवा वर्ग में विशेष उत्साह
नजर आया। समारोह के दौरान पहले दिन यह सेल्फी प्वाइंट न केवल आकर्षण का केन्द्र रहा बल्कि चर्चा
का विषय भी बना रहा।
ये रहे मौजूद

 


अतिरिक्त उपायुक्त सुशील कुमार, जिलाध्यक्ष भाजपा आदित्य देवीलाल, पूर्व विधायक बलकौर सिहं,
विनोद नागर, सुमन शर्मा, बिमला सिंवर सहित जिला प्रशासन के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद थे।