Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

सफलता का सबसे बड़ा मूलमंत्र,ऐसे पहचानिये खुद को

भागमभाग की इस दुनिया में कामयाबी की बुलन्दियों को कौन नहीं छूना चाहेगा ? आप, हम और हर एक इंसान खुद को सफल बनाना चाहता है, सभी का सपना होता है कि वह सफलता के उस मुकम्मल मुकाम पर अपना परचम लहरायें जहॉ उसके सपनों को तो साकार रूप मिले साथ ही साथ समाज उसकी लोगों को नसीहत दें लोगों के लिये वह प्ररेणास्त्रोत मिले। लेकिन सफलता बिना कुछ किये नहीं पा जा सकती है उसके लिये एक बेहतर रणनीति, पूर्ण ईमानदारी लगन और परिश्रम होना भी बेहद ही महत्वपूर्ण है। कहा भी गया है कि सपने वो नहीं होने चाहिये जो सोते वक्त देखे जाये सपने तो वो होने चाहिये जो रात को सोने न दें।

कामयाबी की दहलीज तक पहुचने के लिये कुछ ऐसे मूलमंत्रों की आवश्यकता होती है जो आपके उन्नति के मार्ग में भटकाव पैदा न करने हुये आपको लक्ष्य से ओझल होने से बचाये रखते है। ठोस रणनीति के बिना मंजिल तक की कल्पना ठीक उसी प्रकार होगी जिस प्रकार आसमान से तारे तोड़ने की। बिना दिशा और दशा के आपकी मेहनत भले ही वो कितनी ही ईमानदारी और पराकष्ठा के साथ क्यों न की गई हो आपके ख्वाबों की दुनिया की तकदीर एवं तस्वीर बदलने में दम तोड़ती नजर आयेगी और आपकी मेहनत जाया साबित होगी।

जोश,जनून और जज्बे के साथ सफल व्यक्ति बनाने के लिये सबसे जरूरी होता है कि हमने जो सपना देखा है जिसे हमें साकार करना है वो क्यों देखा और कैसे कर सकते है इन छोटे-छोटे लेकिन गम्भीर सवालों के जवाब आपके पास होना जरूरी है। जितना आप स्वंय को पहचानते होगें उतनी ही जल्दी आप कामयाबी के शिखर पर पहुच जायेंगे मेरा व्यक्तिगत मानना है कि अगर प्रयास सही और सटीक दिशा में हो तो कामयाबी के आप नहीं बल्कि कामयाबी आपकी गुलाम होगी। जी हॉ, ये बिल्कुल सच है कि सफलता भी उन व्यक्तियों की तलाश हमेशा करती है जो अपने लक्ष्य के प्रति निष्ठावान और समर्पित होते है यानि कि यदि ये कह दिया जाये कि सफलता आपकी मोहताज है तो यह कदापि गलत नहीं होगा।

सवाल उठता है कि खुद को पहचानें कैसे, खुद का मूल्याकंन कैसे करें क्योंकि आपके प्रयास का जो सटीक विश्लेषण कर सके ऐसे लोग न के बराबर मिलते है। मेरा व्यक्तिगत अनुभव है कि अक्सर जब लोगों से अपने प्रयास के बारें में जानने की लालशा को साकार रूप देने की कोशिश की जाती है तो उत्तर में बस यही मिलता है कि ‘‘अच्छा है, बहुत अच्छा कर रहे हो, गुड ऐसे ही करते रहो और नाम रोशन करो, खूब उन्नति करो।’’ ऐसे जवाब सुनकर मन जरूर हर्ष की अनुभूति करने लगता लेकिन हम उस सटीक उत्तर तक नहीं पहुच पाते है जिसकी हमें जरूरत होती है। ऐसे में खुद को पहचानाना, खुद का मूल्याकंन करना ही सर्वोच्च है।

हम कितना पानी में है और कितना धरातल पर ? इस बात को जानने के लिये अर्थात् खुद को पहचानने के लिये डायरी लेखन सबसे उपयुर्क्त माध्यम है। डायरी के माध्यम से न सिर्फ आप खुद से रू-ब-रू हो सकते है बल्कि आप अपने भूतकाल में झांकते हुये अतीत की नींव पर वर्तमान की कोशिशों से भविष्य की इमारत को तैयार कर सकते हो। यह कहना कदापि गलत नहीं होगा कि डायरी लेखन सफलता के लिये संजीवनी बूटी साबित होगा।

सवाल यह सृजित होता है कि डायरी का लेखन करें तो कैसे, उसमें क्या लिखें हमें तो लिखना ही नहीं आता। डायरी लेखन के लिये जरूरी नहीं है कि आपके पास शब्दों का भण्डार हो या फिर आपकी कलम साहित्यिक हो। जरूरी नहीं है कि जिस भाषा में आप डायरी लिखते हो उस पर आपकी पकड़ मजबूत हो। जरूरी तो बस यह है कि डायरी पूरी सच्चाई और आत्मविश्वास के साथ लिखा जाना चाहिये। किसी के पढ़ लेने के डर से डायरी झूठे या तोड़-मरोड़ कर लिखने से लाभदायक साबित नहीं होगी।

आप अपने शब्दों में अपनी डायरी को लिखिये। जिंदगी के कई राज ऐसे होते है कि जिन्हें आप राज बनाकर ही रखना चाहते है तो उस डायरी को सीक्रेट और पर्सनल डायरी के तौर पर इस्तेमाल कीजिये। जब लोगों को डायरी लिखने की सलाह देता हॅू तो अक्सर पूछा जाता है कि डायरी में लिखें क्या ? छोटा जरूर लेकिन बेहतर सवाल है आप डायरी में दैनिक जीवन में घटित होने वाली घटनाओं को लिख सकते है नियमित रूप से लिखी जाने वाली डायरी में आप चार कॉलम बनाइये पहला आपने आज क्या खास किया ? आपने आज क्या गलतिंया की? आपने पिछली गलतियों से क्या सबक लिया? आपके मुताबिक आपका आज का दिन कैसा रहा? इन चार प्रश्नों के जवाब आप प्रतिदिन डायरी में लिखिये और जब कभी डायरी के पन्नों के पलटे आप पलटेगें तो आपको खुद अहसास हो जायेगा कि आप सफलता के किस पड़ाव पर है ? और किन बदलावों की जरूरत है। कामयाब इंसान बनने के लिये डायरी लिखते रहिये और बुलन्दियों की इमारत छुते रहिये इसी कामना के साथ ढेर सारी शुभकामनायें।

पारसमणि अग्रवाल