Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

जेसीडी में तीन दिवसीय नाट्य महोत्सव अनुभाव का आगाज हास्यास्पद होने के साथ-साथ शिक्षाप्रद भी है नाटक चरणदास चोर: डा. शमीम शर्मा

सिरसा।(सतीश बंसल) हरियाणा कला परिषद् एवं स्टेज ऐप के तत्वावधान में जेसीडी विद्यापीठ और केएल

थियेटर, सिरसा के संयुक्त संयोजन में 11 अक्तूबर 2022 से 14 अक्तूबर 2022 तक तीसरे नाट्य महोत्सव
अनुभाव रंग महोत्सव का आयोजन जेसीडी के डा. अब्दुल कलाम सभागार में किया गया है। इस नाट्य महोत्सव
के पहले दिन कार्यक्रम में डा. शमीम शर्मा एमडी जेसीडी विद्यापीठ, सिरसा ने बतौर मुख्यातिथि व डा. जयप्रकाश
प्रिंसीपल बीएड कॉलेज जेसीडी सिरसा, डा. शिखा गोयल, प्रिंसीपल मैमोरियल कॉलेज, जेसीडी, सिरसा ने बतौर
विशिष्ट अतिथि के रूप में शिरकत की। के एल थियेटर के निदेशक कर्ण लढा ने कार्यक्रम में पहुंचे मुख्यातिथि व
अन्य मुख्य मेहमान गणों को अंगवस्त्र पहनाकर उनका स्वागत किया गया। मुख्यातिथि डा. शमीम शर्मा,
विशिष्ठ अतिथि डा. जयप्रकाश व डा. शिखा गोयल द्वारा विधिवत रूप से मां सरस्वती और जननायक चौधरी
देवीलाल की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित किया गया और पुष्प अर्पित करके कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।

नाट्य महोत्सव के पहले दिन केएल थियेटर के निदेशक कर्ण लढा के निर्देशन में केएल थियेटर के कलाकारों
द्वारा हबीब तनवीर द्वारा लिखित हास्य व व्यंग्यात्मक नाटक चरणदास चोर को हरियाणवी बोली के खूबसूरत
अंदाज में प्रस्तुत किया गया। हरियाणवी बोली के अनोखे अंदाज में हास्य व व्यंग्यात्मक ढंग से इस नाटक के
माध्यम से दिखाया गया कि हमें विभिन्न परिस्थितियों से लड़ते हुए निरंतर सच्चाई के मार्ग पर अग्रसर रहना
चाहिए। नाटक के अंत में मुख्यातिथि डा. शमीम शर्मा ने नाटक की सराहना करते हुए कहा कि नाटक हास्य के
साथ-साथ एक बहुत सुंदर शिक्षात्मक नाटक है और साथ ही के एल थियेटर के निदेशक कर्ण लढा को ऐसे ही
शानदार नाटक करते रहने के लिए शुभकामनाएं दी। मौजूदा सभी दर्शकों ने नाटक चरणदास चोर को हरियाणवी
बोली में देख प्रस्तुति का खूब आनंद लिया। अमित लढा ने इस कार्यक्रम में बतौर मंच संचालन की भूमिका
निभाई। नाटक के पात्रों में नितिन, कुसुम, कुणाल, निखिल, नीरज, श्रृंखला, दिव्या, सुमन शामिल रहे।