Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

समझौता के बाद अब थार एक्सप्रेस भी रद्द, पाकिस्तान के साथ रेल और बस संपर्क समाप्त

 

नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाए जाने और राज्य पुनर्गठन के बाद पाकिस्तान की तरफ से भारत के साथ संबंधों में तल्खी देखने को मिल रही है। आलम यह है कि दोनों देशों के बीच रेल और बस यातायात पूरी तरह समाप्त हो गया है।

पाकिस्तान की तरफ से थार एक्सप्रेस ट्रेन का परिचालन स्थगित करने के कुछ दिन बाद शुक्रवार को भारत सरकार ने भी अपनी ओर से इस ट्रेन का परिचालन अगले आदेश तक रद्द करने की घोषणा कर दी। इससे पहले 11 अगस्त को भारत ने दिल्ली और अटारी के बीच चलने वाली समझौता एक्सप्रेस को भी रद्द कर दिया था। इसके अलावा ‌दिल्ली परिवहन निगम (डीटीसी) ने 12 अगस्त को दिल्ली-लाहौर बस सेवा को निलंबित करने के पाकिस्तान के निर्णय के परिणामस्वरूप, अपनी ओर से इस बस सेवा के परिचालन में असमर्थता जताते हुए इसे रद्द कर दिया था।

शुक्रवार को उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी अभय शर्मा के बताया कि रेलगाड़ी संख्या 14889/14890 भगत की कोठी-मुनाबाव-भगत की कोठी एक्सप्रेस रेल सेवा और रेलगाड़ी संख्या 00406/00405 मुनाबाव-जीरो प्वाइंट-मुनाबाव थार एक्सप्रेस रेल सेवा को अग्रिम आदेशों तक रद्द किया जा रहा है। उल्लेखनीय है कि थार एक्सप्रेस 18 फरवरी 2006 से जोधपुर के भगत की कोठी रेलवे स्टेशन से कराची के बीच हर शुक्रवार रात को चलती थी।

जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाये जाने और राज्य के पुनर्गठन के बाद पाकिस्तान ने भारत के खिलाफ बहुत से एकतरफा कदमों की घोषणा की है। पड़ोसी देश ने राजनयिक संबंधों का दर्जा घटाने और व्यापार निलंबित करने की घोषणा की है। दोनों देशों के बीच तनातनी के कारण पाकिस्तान की तरफ से भारत में रेल और बस सेवा को स्थगित कर दिया गया है।