Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

श्रीलंकाई टीम को मिली फिर से हमले की धमकी, सरकार अपने स्तर पर करेगी सुरक्षा की समीक्षा

नई दिल्ली। श्रीलंका क्रिकेट टीम को जल्द ही पाकिस्तान का दौरा करना है। जहां उसे मेजबान देश के साथ वनडे सीरीज खेलनी है। हालांकि इस सीरीज और दौरे के शुरु होने से पहले ही श्रीलंका क्रिकेट टीम को हमले की धमकी मिलने लगी है। श्रीलंका की सरकार ने बुधवार को कहा है कि उसे फिर से अपनी टीम पर आतंकी हमले होने की धमकी मिली है।

श्रीलंका सरकार का कहना है कि ऐसे में वह अपनी टीम को पाकिस्तान के दौरे पर भेजने से पहले वहां की सुरक्षा स्थिति का जायजा लेगें। गौरतलब हो कि आतंकी हमले की धमकी के बाद श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड ने सरकार से पाकिस्तान में सुरक्षा की समीक्षा करने को कहा था। जिसके बाद सरकार ने सुरक्षा स्थितिकी समीक्षा करने का फैसला किया है।

श्रीलंका के प्रधानमंत्री कार्यालय को उनकी टीम के पाकिस्तान दौरे से पहले ही विश्वसनीय सूत्रों से आतंकी खतरे की जानकारी मिली थी। जानकारी के मुताबिक पाकिस्तान दौरे पर श्रीलंकाई क्रिकेट टीम पर आतंकी हमला हो सकता है। जिसके बाद सुरक्षा का दोबारा मूल्यांकन करने का फैसला किया गया है। बताते चलें कि आतंकी हमले के खतरे के चलते ही श्रीलंका क्रिकेट टीम के 10 खिलाड़ियों ने पाकिस्तान दौरे से अपना नाम पहले ही वापस ले लिया था। जबकि श्रीलंका को सितंबर अक्टूबर में पाकिस्तान दौरे पर सीमित ओवरों की सीरीज खेलनी है।