Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

बिहार के सोनू से बोले तेज प्रताप IAS बनकर हमारे अंडर में काम करना, बच्चे का जवाब सुन बोलती बंद

एक का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है ये मामला बिहार का सोनू अब इंटरनेट सेंसेशन बन चुका है। सोनू की सटीक बोली और बेबाकी ने न सिर्फ मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को आईना दिखाया बल्कि बड़े-बड़े कलाकारों को भी अपना फैन बना लिया है। इस बीच सोनू का एक और वीडियो सामने आया है, जिसमें उसका कॉन्फिडेंस लेवल साफ देखा जा सकता है। दरअसल, सोनू का यह वीडियो आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव के साथ फोन पर बातचीत के दौरान का है।

यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। वीडियो में तेज प्रताप यादव कार की आगे वाली सीट पर बैठकर सोनू से वीडियो कॉल पर बात कर हैं। करीब डेढ़ मिनट की बातचीत में तेज प्रताप ने सोनू की खूब तारीफ की। इस बीच सोनू पूछता है, ‘सर आप हमारे गांव कब आएंगे?’ इस पर तेज प्रताप कहते हैं, ‘जब तुम बुलाओगे तब आ जाऊंगा, तुम बोल्ड लड़के हो। हम तुम्हारे फैन हो गए हैं। तुम मेरे बिहार के स्टार हो।’ तेज प्रताप पूछते हैं, डॉक्टर बनोगे या इंजीनियर ? सोनू सीधा जवाब देते हुए कहता है, ‘सर IAS बनना है।

इसपर तेज प्रताप कहते हैं, ‘आईएएस बनना और मेरे अंडर में काम करना, जब हम बिहार सरकार में आएंगे तब, ठीक है।’ सोनू जवाब देता है, ‘सर हम किसी के अंडर में काम नहीं करेंगे’। सोनू की बात सुनकर तेज प्रताप ड्राइवर की तरफ देखने लगते हैं, फिर उन्हें फोन काटना पड़ जाता है। तेज प्रताप यादव और सोनू की इस बातचीत का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। इस वीडियो को शेयर कर लोग सोनू के कॉन्फिडेंस और बेबाकी जमकर तारीफ कर रहे हैं। सोनू बिहार के नालंदा जिले के नीमा कोल के रहने वाला है। सोनू की उम्र 11 साल है। पिता का नाम रणविजय यादव है। पिता दही की दुकान चलाते हैं। माता लीला देवी निरक्षर हैं। बीते दिनों बिगहा में एक जनसंवाद कार्यक्रम में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पहुंचे थे। इस कार्यक्रम के दौरान सोनू ने नीतीश कुमार से हाथ जोड़ते हुए अपनी बातें कही थीं। सोनू ने कहा था कि सरकारी स्कूल में शिक्षा की स्थिति बेहद खराब है। यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते ही सोनू इंटरनेट सेंसेशन बन गया और उसके लाखों फैन बन गए।