Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

टीम इंडिया ने जिम्बाब्वे दौरे की शुरुआत जीत के साथ की है। इस दौरे के बाद टीम इंडिया को एशिया कप 2022 में भाग लेगा

एशिया कप के लिए टीम इंडिया का ऐलान हो चुका है, लेकिन अभी भी स्क्वाड में बदलाव देखने को मिल सकते हैं। जिम्बाब्वे दौरा पर टीम इंडिया में महीनों बाद एक घातक तेज गेंदबाज खेलता दिखाई दिया। ये खिलाड़ी अब एशिया कप 2022 के लिए भी टीम का हिस्सा बन सकता है। जिम्बाब्वे के खिलाफ खेले गए पहले वनडे नें भारतीय गेंदबाजों का बोलबाला रहा। इस मैच में तेज गेंदबाज दीपक चाहर के आते ही अपनी घातक गेंदबाजी से सभी का दिल जीत लिया। दीपक चाहर को फरवरी में हुई हैमस्ट्रिंग इंजरी और फिर बैक इंजरी के चलते टीम इंडिया से बाहर बैठना पड़ा था। उन्होंने 6 महीने बाद टीम में वापसी करते हुए धमाकेदार खेल दिखाया। दीपक चाहर  पहले भी टीम इंडिया को अपने दम पर कई मैच जिता चुके हैं।

दीपक चाहर को एशिया कप 2022 के लिए भारतीय टीम में स्टैंडबाय के तौर पर रखा गया है, लेकिन उनके पास अभी भी मेन स्क्वाड में जगह बनाने का मौका है। हाल ही में सलेक्शन कमिटी के एक सदस्य ने इनसाइडस्पोर्ट से कहा था, ‘जाहिर है, आप दीपक चाहर को सीधे एशिया कप के लिए नहीं चुन सकते। जब वह चोट से वापसी कर रहे हों तो, हमारे पास टूर्नामेंट से पहले खिलाड़ी को बदलने का विकल्प है, दीपक के पास जिम्बाब्वे में मौका होगा, यदि वह अच्छा करते हैं, तो हम जरूर इस पर विचार करेंगे,  दीपक चाहर ने अब पहले मैच में 7 ओवर गेंदबाज करते हुए 27 रन देकर 3 विकेट हासिल कर अपना दावा मजबूत कर दिया है।