Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

गांव रोहण में युवाओं को कराटे के गुर सिखाएगा तरूण शर्मा

ेबेल्जियम में आयोजित अंतर्राष्ट्रीय पैरा कराटे चैंपियनशिप में जीता गोल्ड

सिरसा। (सतीश बंसल )-.अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा चुके कराटे खिलाड़ी तरुण शर्मा ने एक बार फिर हिंदुस्तान का झंडा बेल्जियम यूरो की धरती पर लहरा दिया है। तरुण शर्मा ने बेल्जियम में 1-2 अप्रैल को आयोजित अंतरराष्ट्रीय पैरा कराटे चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल हासिल किया। तरूण शर्मा की इस उपलब्धि पर परिवार में खुशी का माहौल है। तरूण मूल रूप से पंजाब के खन्ना गांव का रहने वाला है, लेकिन वह वर्तमान में गांव रोहण में महाराजा रणजीत सिंह क्लब का सदस्य भी है। क्लब के प्रधान हरप्रीत सिंह रोहण ने बताया कि इस प्रतियोगिता में 19 देशों के खिलाडिय़ों ने भाग लिया, जिसमें भारत की ओर से तरुण शर्मा ने प्रतिभागिता की। उन्होंने बताया कि अब तरुण का चयन अगस्त में होने जा रही वल्र्ड कप बुडापेस्ट हंगरी के लिए कर लिया गया है।

हरप्रीत सिंह ने बताया कि तरूण शर्मा को इस मुकाम तक पहुंचाने में उनके क्लब का भी सराहनीय योगदान रहा है। क्लब ने तरूण शर्मा की प्रतिभा को देखते हुए उसे सभी संसाधन उपलब्ध करवाए, जिसकी बदौलत वह यह मुकाम हासिल कर पाया है। रोहण ने बताया कि अब तरूण शर्मा गांव रोहण में युवाओं को कराटे के गुर सिखाएगा। गांव में पहुंचने पर तरूण शर्मा का भव्य स्वागत किया जाएगा और विजयी जुलूस निकाला जाएगा।