Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

तेरापंथ भवन में स्वाध्याय दिवस पर हुआ तप अनुमोदन समारोह जैन साध्वियों ने दिया रितिका व दीप्ति को आशीर्वाद

सिरसा। ।।( सतीश बंसल ) जैन पंथ की साध्वीश्री समुन के सानिध्य में पयुर्षण पर्व की आराधना आगे बढ़ रही है। इसी कड़ी में गुरुवार को तेरापंथ सभा भवन में स्वाध्याय दिवस पर तप अनुमोदन समारोह आयोजित किया गया। इस अवसर पर सुश्री रितिका व दीप्ति पुगलिया ने आठ दिन की तपस्या व तप का प्रत्याख्यान लिया। इस मौके पर जैन समाज के श्रद्धालुओं की ओर से ओम अर्हम की ध्वनि का नाद किया गया।

शासनश्री साध्वी सुमन ने कहा कि वर्तमान भौतिक प्रधान युग में बच्चों में तप के संस्कार होना किसी आश्चर्य से कम नहीं है। उन्होंने दोनों कन्याओं को अपना आशीर्वाद देते हुए कहा कि उन्होंने अल्पायु में तप के क्षेत्र में आगे बढक़र अपने जीवन को धन्य किया है व पर्युषण में नया रंग खिलाया है। स्वयं भीमसेन परिवार में धर्म के प्रति अच्छे संस्कार हैं जो उनके बच्चों में बीजारोपित हुए हैं। साध्वी सुरेखा, साध्वी मधुरलता, साध्वी मननप्रभा, साध्वी शालीनप्रभा ने इस अवसर पर मधुर गान से तप का अनुमोदन किया। पुगलिया परिवार से यश, कोमल, रेणू, हेमलता व सभा के राजेश पुगलिया ने आध्यात्मिक गीतों की अभिव्यक्ति दी। शासनसेवी श्रावक पदम जैन, श्रद्धानिष्ठ श्रावक हनुमानमल गुजरानी, मंडल अध्यक्ष सुमन गुजरानी, हरियाणा सभाध्यक्ष मक्खनलाल गोयल, बिमला नौलखा, महिला मंडल, व कन्या मंडल ने दोनों कन्याओं का अभिनंदन किया। इस अवसर पर सभाध्यक्ष देवेंद्र डागा भी मौजूद थे।