Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

सकारात्मक सोच व ऊर्जावान रहकर विद्या ग्रहण करें विद्यार्थी: अतुल्य जोशी

चोपटा। ।।।।( सतीश बंसल )  राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय रंधावा में आजादी के अमृत महोत्सव के
तहत करवाए जा रहे कार्यक्रम के तहतबुधवार को विद्यार्थी सम्मान कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें
पिछले साल के दौरान विभिन्न प्रतियोगिताओं में भाग लेने वाले विद्यार्थियों को प्राचार्य अतुल्य जोशी ने
सम्मानित करते हुए विद्यार्थियों को संस्कारवान शिक्षा के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि मेहनत और लगन
की बदौलत ही हम आगे बढ़ सकते हैं।

हर विद्यार्थी का जीवन में लक्ष्य होना चाहिए और उसी लक्ष्य के लिए
मेहनत करके जीवन में आगे बढ़ते रहना चाहिए। आदर्श विद्यार्थी के लिए सकारात्मक विचारधारा का होना जरूरी
है। विद्यालय प्रवक्ता दलबीर सिंह ने बताया कि पिछले वर्ष के दौरान विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं और स्कूल के
दौरान की गई गतिविधियों के लिए आज विद्यार्थियों को प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर
प्रवक्ता महेंद्र सिंह, राज सिंह डीपीई, कुसुम लता, सुमेस्ता, ओम प्रकाश, देवेंद्र कुमार, प्रवीण कुमार, संदीप
बैनीवाल, विजय कुमार, लख्मी चंद शास्त्री, मुरारी सिंह, मनीराम सहित अन्य उपस्थित थे।