Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

स्वास्थ्य के मामले में महिलाओं से पीछे हैं पुरुष

नई दिल्ली : अंतरराष्ट्रीय पुरुष दिवस (International Mens Day) दुनियाभर में 19 नवंबर को मनाया जाता है. हैरानी की बात यह है कि इस दिन के बारे में अधिकतर पुरुषों को ही जानकारी नहीं है और हर दिन की तरह उनका यह दिन भी भागदौड़ के साथ पूरा हो जाएगा. हर साल 19 नवंबर को अंतरराष्ट्रीय पुरुष दिवस को दुनियाभर के करीब 30 देशो में मनाया जाता है. इस दिन का मुख्य उद्देश्य पुरुषों और लड़कों के स्वास्थ्य के साथ ही लैंगिक समानता को बढ़ाना है.

महिलाओं की जीवनशैली, स्वास्थ्य से जुड़ी कई रिपोर्ट आए दिन सामने आती रहती हैं. लेकिन कई रिपोर्ट और सर्वे से सामने आया है कि महिलाओं के मुकाबले पुरुषों के स्वास्थ्य पर अधिक सोचने की जरूरत है. आपको यह तथ्य हैरान कर सकता है कि दुनिया के प्रत्येक हिस्से में महिलाओं की तुलना में पुरुषों में स्वास्थ्य समस्याएं ज्यादा हैं. इतना ही नहीं महिलाओं की तुलना में पुरुषों से जुड़े आत्महत्या के मामले सबसे ज्यादा सामने आते हैं. आगे पढ़िए जहां शरीर से जुड़ी ऐसी ही 7 समस्याएं, जहां पर पुरुषों के स्वास्थ्य के बारे में विचार करने की जरूरत है.

दिल के रोगी
दुनियाभर में दिल के रोगियों की समस्या तेजी से बढ़ रही है. एक अध्ययन में सामने आया कि पुरुषों में 50 साल की उम्र से पहले दिल का रोगी होने की आशंका बनी रहती है. लेकिन महिलाओं को माहवारी आना बंद होने के बाद दिल की समस्या बढ़ती है. पुरुषों के मुकाबले महिलाओं को औसतन 7 से 10 साल बाद में दिल का रोगी होने की संभावना होती है. यदि कोई महिला डायबिटीज से ग्रस्त है तो उसके भी दिल के रोगी होने की संभावना ज्यादा रहती है.

रक्तचाप
55 वर्ष की उम्र से पहले पुरुषों को महिलाओं के मुकाबले उच्च रक्तचाप की समस्या होने की संभावना रहती है. वहीं महिलाओं में यह समस्या आमतौर पर 55 वर्ष की उम्र के बाद ही होती है.

हाई कोलेस्ट्रॉल
महिलाओं में कम उम्र में हाई कोलेस्ट्रॉल की समस्या कम पाई जाती है, जबकि कम उम्र में पुरुषों में कोलेस्ट्रॉल आमतौर पर बढ़ जाता है. लेकिन उम्र बढ़ने के साथ महिला और पुरुष दोनों में ही यह समस्या रहती है. कोलेस्ट्रॉल बढ़ने पर पुरुषों की कई बार स्ट्रोक से मौत हो जाती है, जबकि महिलाओं में ऐसे मामले कम पाए जाते हैं.

औसत आयु में भी पीछे
दुनिया के हर हिस्से में महिलाओं के मुकाबले पुरुषों का सेहत ज्यादा चिंताजनक है. वर्ल्ड हेल्थ आर्गेनाइजेशन (WHO) की हाल ही में आई रिपोर्ट से यह स्पष्ट हुआ है. डब्ल्यूएचओ की रिपोर्ट के मुताबिक दुनियाभर में पुरुषों की औसत आयु 69 वर्ष होती है, जबकि महिलाओं की औसत आयु 74 वर्ष होती है. इसके अनुसार महिलाएं पुरुषों के मुकाबले 5 वर्ष ज्यादा जीवित रहती हैं.

पुरुषों में डायबिटीज की संभावना ज्यादा
डायग्नॉस्टिक चेन एसआरएल डायग्नॉस्टिक्स द्वारा किए गए एक विश्लेषण में सामने आया है कि महिलाओं की तुलना में पुरुषों में मधुमेह (डायबिटीज) होने की संभावना ज्यादा होती है. पिछले साढ़े तीन साल में (2014 से 2017 के मध्य तक) 63 लाख से अधिक नमूनों के विश्लेषण में 21 फीसदी पुरुषों और 17.3 फीसदी महिलाओं में ब्लड शुगर का स्तर सामान्य से अधिक पाया गया.

दुर्घटना
एक रिपोर्ट के अनुसार सड़क दुर्घटना में महिलाओं के मुकाबले पुरुषों की ज्यादा मौत होती है. रिपोर्ट में बताया गया कि सड़क दुर्घटना में होने वाली मौत में 48 फीसदी पुरुष होते हैं, जबकि इस मामले में महिलाओं का आंकड़ा 37 फीसदी होता है.

कैंसर
एक हेल्थ वेबसाइट में प्रकाशित सर्वे के आधार पर कैंसर के मामले महिलाओं में ज्यादा पाए जाते हैं. अमेरिकन कैंसर सोसायटी की तरफ से किए गए सर्वे में पता चला कि जिन लोगों को कैंसर ने अपनी चपेट में लिया, उनमें 30 फीसदी महिलाएं थी जबकि 24 प्रतिशत पुरुष थे.