Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

वेतन कटौती से नाराज पुलिसवालों ने राजनाथ को सलामी देने से किया ‘इनकार’

जयपुर/जोधपुर : सैलरी में होने वाली कटौती के विरोध में राजस्थान पुलिस के करीब 250 सिपाही एक दिन की छुट्टी पर चले गए। बताया जा रहा है कि इनमें से कुछ कॉन्स्टेबल को सोमवार को गृहमंत्री राजनाथ सिंह के जोधपुर दौरे पर गार्ड ऑफ ऑनर के लिए उपस्थित होना था। सिपाहियों के विरोध के चलते दूसरे पुलिसकर्मियों से यह प्रक्रिया पूरी करवाई गई। हालांकि अधिकारी सैलरी में कटौती को महज अफवाह बता रहे हैं। 

जोधपुर के पुलिस कमिश्नर अशोक राठौड़ ने टाइम्स ऑफ इंडिया से बातचीत में बताया, ‘करीब 250 से ज्यादा पुलिसकर्मी एक साथ सोमवार को एक दिन की छुट्टी पर चले गए जबकि यह छुट्टी मंजूर नहीं की गई थी। उनमें से कुछ की गृहमंत्री राजनाथ सिंह को सलामी देने के लिए ड्यूटी लगाई थी लेकिन उन्होंने आने से मना कर दिया। हमें मजबूरन दूसरे पुलिसकर्मियों से सलामी दिलवानी पड़ी।’

राठौड़ ने आगे कहा कि यह गंभीर मुद्दा है और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। वहीं राजस्थान के डीजीपी अजीत सिंह ने कहा, ‘इस तरह की अनुशासनहीनता को स्वीकार नहीं किया जाएगा। सिपाहियों का यह दल सैलरी में कटौती की अफवाह के खिलाफ प्रदर्शन कर रहा था।’ वर्तमान में उनकी सैलरी 24,000 प्रति महीने है जिसे राज्य सरकार द्वारा 19,000 किये जाने की खबर है। 

डीजीपी ने सोमवार को इंस्पेक्टर जनरल और जिला अधीक्षकों को एक पत्र जारी करके प्रदर्शन कर रहे सिपाहियों से बात करने को कहा है। इस दौरान दो कॉन्स्टेबलों ने जयपुर में सिर मुंड़वाकर प्रदर्शन किया। 

जवान को 14 दिन की न्यायिक हिरासत
असम के जोहरट में स्थानीय न्यायालय ने प्रधानमंत्री और गृहमंत्री के खिलाफ सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने के आरोप में एक सीआरपीएफ जवान को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया। जोरहट के एसपी ने बताया कि पंकज मिश्रा नाम के जवान को रविवार को कैंप से गिरफ्तार किया गया और कोर्ट के सामने सोमवार को पेश किया गया। वह बिहार से आता है।