Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

लखनऊ पुलिस ने कनिका कपूर के घर चिपकाया नोटिस, थाने पहुंचकर देना होगा बयान

बॉलीवुड सिंगर कनिका कपूर का बयान दर्ज करने के लिए लखनऊ पुलिस ने उनके घर पर नोटिस चस्पा किया है। जिसके बाद कनिका कपूर को थाने आकर अपना लिखित बयान देना होगा। इसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

इसके अलावा रविवार को कनिका ने ट्वीट कर अपना पक्ष रखा और इलाज करने वाले स्वास्थ्यकर्मियों का आभार जताया। कोरोना से ठीक होने के बाद उन्होंने अपनी बीमारी और इलाज के बारे में बात की। जिसके बाद पुलिस ने उनको नोटिस भेजा है।

आपको बता दें कि कनिका पर आरोप था कि विदेश से आने के बाद उन्होंने खुद को क्वारंटाइन नहीं किया। लॉकडाउन के बावजूद नियमों को तोड़कर अलग- अलग स्थानों पर पार्टी में शामिल हुईं। कनिका के कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद उनके संपर्क में कई बड़ी हस्तियों ने खुद को क्वारंटाइन कर लिया था।

मामला सामने आने के बाद पुलिस ने कनिका के खिलाफ सरोजनीनगर थाने में आईपीसी की धारा 188 महामारी अधिनियम के तहत एफआईआर दर्ज की थी। इसके अलावा उन पर आईपीसी की धारा 269 जानबूझकर लापरवाही बरतते हुए किसी अन्य व्यक्ति के जीवन पर खतरा पहुंचाने और आईपीसी की धारा 270 कोरोना के संदिग्ध व्यक्ति या उसके संपर्क में आए किसी भी व्यक्ति के स्वास्थ्य विभाग के निर्देशानुसार जांच न करवाने के लिए लगाई गई है।