Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

योगी सरकार आज पेश करगी पहला आम बजट, मिल सकती हैं ये सौगातें…..

yogi-01-580x395करीब 3.60 लाख करोड़ के बजट में सरकार किसानों से जुड़ी कई योजनाओं का एलान कर सकती है। इसमें कर्जमाफी के  अलावा किसानों की आय दोगुना करने से जुड़ी योजनाएं तो होंगी ही मुख्यमंत्री के गृह क्षेत्र गोरखपुर और पार्टी के सांस्कृतिक एजेंडे से जुड़े धार्मिक नगरों के लिए सौगातें भी नजर आएंगी।

बिजली व सड़क, पानी, किसानी के साथ वह गोरखपुर सहित तीन शहरों में मेट्रो, मथुरा में गीता शोध संस्थान की स्थापना जैसे कार्यक्रम घोषित किए जा सकते हैं। गोरखपुर को चिड़ियाघर, वाटर स्पोर्ट्स, अत्याधुनिक प्रेक्षागृह सहित कई सौगातें मिल सकती हैं। युवाओं, महिलाओं के लिए खास स्कीम भी घोषित करने की तैयारी है।

सपा सरकार की कई योजनाएं नजर नहीं आएंगी

इस बजट में सपा सरकार की कई योजनाएं नजर नहीं आएंगी तो कई के नाम बदले हो सकते हैं। कन्या विद्याधन, डॉ. राम मनोहर लोहिया समग्र ग्राम विकास योजना, प्राइमरी स्कूलों में फल वितरण की स्कीम, महिला पुष्टाहार के लिए चलाई जाने वाली हौसला पोषण फीडिंग योजना, डॉ. राम मनोहर लोहिया आवास योजना, जनेश्वर मिश्र ग्राम योजना व  समाजवादी स्वास्थ्य बीमा जैसी योजनाएं इस बजट में शायद ही नजर आएं।

ये योजनाएं होंगी तो पर बदले नाम से
समाजवादी पूर्वांचल एक्सप्रेस वे व समाजवादी युवा स्वरोजगार योजना सहित समाजवादी नाम वाली जिन चुनिंदा योजनाओं को जारी रखने का फैसला किया है, ये बदले स्वरूप व बदले नाम से घोषित होंगी। कई पुरानी योजनाएं मुख्यमंत्री नाम से होंगी। बजट में केंद्र के समानांतर चल रही राज्य की करीब एक दर्जन योजनाएं भी नहीं दिखेंगी।

इस पर वित्त मंत्री राजेश अग्रवाल का कहना है कि किसानों की कर्जमाफी का ऐतिहासिक फैसला तो बजट का हिस्सा है ही, प्रदेश के सभी वर्गों के हितों को ध्यान में रखकर बजट तैयार किया गया है। इसमें सभी के लिए कुछ न कुछ है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.