Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

मेहनत रंग लाई,आयोग नें की घोषणा अब EVM पर होगी उम्मीदवारों की तस्वीर भी

लोकतंत्र मुक्ति आन्दोलन के संयोजक प्रताप चन्द्र चुनाव आयोग से लगातार मांग करते रहे है अवसर की समता के लिए EVM वोटिंग मशीन पर प्रत्याशी की फोटो चुनाव-चिन्ह के रूप में लगाने की जिससे आज़ाद प्रत्याशी को भी पहले से अपने चेहरे को चुनाव-चिन्ह के रूप में प्रचार करने का अधिकार मिले| आज मुख्य चुनाव आयुक्त ने 5 राज्यों में चुनाव की घोषणा करते हुए यह भी बताया कि अब EVM में उम्मीदवारों की तस्वीर भी होगी|

tgr

आपको बता दें कि देश के पांच राज्यों यूपी,पंजाब,गोवा,उतराखंड और मणिपुर में आज चुनाव आयोग ने आचार संहिता लागू कर दी साथ ही यह भी कहा कि इन चुनावों में पार्टी के चुनाव चिन्ह  के साथ उम्मीदवार की तस्वीर भी होगी|

लोकतंत्र मुक्ति आन्दोलन ने चुनाव आयोग से की मांग 

लोकतंत्र मुक्ति आन्दोलन के संयोजक प्रताप चन्द्र ने बताया कि वो चुनाव आयोग को लिखित पत्र देकर मांग कर चुके हैं और चुनाव आयोग के इस नियम को बड़ी सफलता मन रहे हैं| उनका मानना है कि राजनीतिक पार्टियाँ पहले से ही प्रचार करती रहती हैं जबकि आज़ाद प्रत्याशी को चुनाव के कुछ दिन पहले जब चुनाव-चिन्ह मिलता था तभी प्रचार कर पाता था| जिसके परिणाम स्वरुप आयोग का 2017 के विधानसभा चुनावों में भी EVM वोटिंग मशीन पर प्रत्याशी की फोटो चुनाव-चिन्ह के रूप में लगाने की घोषणा स्वागत योग्य है |

unnamed-1
Symbolic Image

आजाद उम्मीदवार को चुनने में मिलेगी

लोकतंत्र मुक्ति आन्दोलन के संयोजक प्रताप चन्द्र ने बताया कि वोटिंग मशीन पर प्रत्याशी की फोटो चुनाव-चिन्ह के रूप में लगने से उन प्रत्याशियों को भी पहचान कर चुनने में मदद मिलेगी जो एक ही नाम के कई प्रत्याशी खड़े होते थे जिनमें अपना प्रत्याशी पहचानने में वोटर को परेशानी होती थी | हालाँकि अभी इस संबध में उनकी यह जीत की ओर एक सफल कदम है जबकि प्रताप चन्द्र की मांग है कि चुनाव चिन्ह की जगह उम्मीदवार की फोटो होनी चाहिए और अगर ये फोटो रंगीन होगी तो वोटर को अपने उम्मेदवार को पहचान कर चुनने में परेशानी नहीं होगी और आने वाले समय में देश की राजनीति ईमानदारी देखने को मिलेगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published.