Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

बोर्ड परीक्षाओं की तैयारियों को लेकर डीएम ने की बैठक

देव श्रीवास्तव
लखीमपुर खीरी।
माध्यमिक शिक्षा परिषद उत्तर प्रदेश इलाहाबाद द्वारा आयोजित वर्ष 2018 की हाईस्कूल और इण्टरमीडिएट की बोर्ड परीक्षा की तैयारियों को लेकर डीएम शैलेन्द्र कुमार सिंह ने मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभागार में केन्द्र व्यस्थापकों के साथ बैठक की। इस दौरान उन्होनें शासन द्वारा जारी दिशा निर्देशों के बारे में विस्तारपूर्वक बताया। 
  • बैठक को सम्बोधित करते हुए जिलाधिकारी शैलेन्द्र कुमार सिंह ने कहा कि शासन की मंशा के अनुरूप परीक्षा शांतिपूर्ण, नकलविहिन होनी है। करीब 93 हजार परीक्षार्थियों के लिए जिले में बनाये गये 110 परीक्षा केन्द्रों को 08 जोन और 16 सेक्टर में बांटा गया है। उन्होनें केन्द्र व्यवस्थापकों को निर्देशित किया कि परीक्षा के दौरान सीसीटीवी कैमरे अनिवार्य रूप से चलने चाहिए। इसलिए सभी लोग अपने अपने केन्द्रों पर जनरेटर आदि की व्यवस्था सुनिश्चित कर ले।
  • उन्होनें कहा कि नकल आदि की शिकायत मिलने पर जो भी दोषी होगा उनके विरूद्ध सख्त कार्यवाही की जायेगी। उन्होनें कहा कि प्रदेश सरकार बोर्ड परीक्षाओं में नकल की प्रवृत्ति/सम्भावनाओं पर अंकुश लगाने, परीक्षाओं की शुचिता, पवित्रता गुणवत्ता और विश्वसनीयता और विधि व्यवस्था बनाये रखने हेतु कटिबद्ध है। उन्होनें कहा कि परीक्षा केन्द्रों के आसपास ध्वनि विस्तारक यंत्रों का प्रयोग प्रतिबंधित रहेगा।
  • उन्होनें कहा कि छात्रों का सिटिंग प्लान अनुक्रमाक के आधार पर क्रमानुसार बनाया जाये और इसका किसी भी स्थिति में उल्लंघन न हो। यदि इसमें किसी प्रकार की त्रुटि पायी गयी तो इसके लिए संबंधित केन्द्रव्यवस्थापक जिम्मेदार होगा। उन्होनें कहा कि परीक्षा केन्द्र पर नियुक्त कक्ष निरीक्षक, पहचान पत्र सहित आधार कार्ड के साथ कक्ष निरीक्षक का कार्य करते हुए नकलविहीन परीक्षाएं सम्पादित करायेगे। किसी भी दशा में विषय से संबंधित अध्यापक अपने विषय से संबंधित परीक्षाओं में कक्ष निरीक्षक का कार्य नही करेगे।
  • डीएम ने सभी सेक्टर मजिस्ट्रटों को निर्देशित किया है कि परीक्षा के दो दिन पूर्व तक सभी परीक्षा केन्द्रों का निरीक्षण अनिवार्य रूप से करके सीसीटीवी कैमरों की पड़ताल कर ले। बैठक में मौजूद अनिल शुक्ल के सुझाव पर गौर करते हुए डीएम ने केन्द्र व्यवस्थापकों को निर्देशित किया कि सीसीटीवी कैमरे लगाने वाली संस्था से वार्ता कर ले परीक्षा के दौरान किसी भी स्थिति कैमरे बंद होने पर उन्हें तत्काल दुरूस्त कराया जा सके। 
  • पुलिस अधीक्षक डा0 एस.चन्नप्पा ने कहा कि परीक्षा के दौरान प्रश्न पत्र और उत्तर पुस्तिकाओं की सुरक्षा की जिम्मेदारी केन्द्र व्यवस्थापकों की है किसी भी तरह की गड़बड़ी आदि की आंशका होने पर डायल 100 को तत्काल सूचना दे और परीक्षा के लिए मोबाइल टीम गठित करने की बात कही। 
  • जिला विद्यालय निरीक्षक डा0 आरके जायसवाल ने कहा कि जिन विद्यालयों की हाईस्कूल/इण्टरमीडिएट बालिकाओें को स्वकेन्द्र की सुविधा प्रदान की गयी है, वहां वाहय अतिरिक्त केन्द्र व्यवस्थापक नियुक्त किया जायेगा। इस दौरान एडीएम उमेश नारायण पाण्डेय, एएसपी धनश्याम चैरसिया, जिला विकास अधिकारी अनिल कुमार सिंह जिला विद्यालय निरीक्षक डा0आरके जायसवाल, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी बुद्धप्रिय सिंह सहित सभी जोनल और सेक्टर मजिस्ट्रेट, जनपदीय परीक्षा समिति के सदस्यगण, केन्द्र व्यवस्थापक मौजूद रहे।