Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

बिजली कटौती को लेकर अकेले ही धरने पर बैठ गई कांग्रेस नेत्री

 देव श्रीवास्तव
मोहम्मदी-खीरी।
मैं अकेला ही चला था जानिबे मंजिल मगर, लोग साथ आते गये और कारवां बनता गया। 
कुछ ऐसा ही हुआ मोहम्मदी में जब कांग्रेस नेत्री तथा समाज सेवी सीमा गुप्ता विद्युत कटौती से क्षुब्ध होकर रामलीला चौराहे पर अकेले ही धरने पर बैठ गई। श्रीमती गुप्ता को बिजली की समस्या को लेकर धरने पर बैठा देख धीरे-धीरे अन्य लोग भी उनके साथ बैठ गये जिससे चौराहा जाम हो गया।
06
गोला, मोहम्मदी व शाहजहांपुर मार्ग पर दोनों ओर वाहनों की कतारें लग गई। यात्री बसों के जाम में फंसने से उनमें बैठे यात्री खास कर बच्चे इस भीषण गर्मी में बिलखने लगे। जाम लगने की सूचना पर प्रभारी कोतवाल दिलेश कुमार सिंह तत्काल दलबल के साथ वहां पहुंचे तथा कांग्रेस नेत्री को समझा-बुझाकर तथा एसडीओ से वार्ता कराने का आश्वासन देकर अपने साथ कोतवाली लाये तथा जाम खुलवाया। इसके बाद कोतवाली में एसडीओ संजय कुमार, कांग्रेस नेता व बरबर चेयरमैन संजय शर्मा सहित तमाम लोगों के बीच बिजली के मुद्दे पर वार्ता हुई। एसडीओ संजय कुमार ने बताया कि वर्तमान में कम उत्पादन की वजह से विद्युत की कटौती की जा रही है। मोहम्मदी में प्रातः 5 से 7ः30 व शाम 4 से 5ः30 बजे तक कटौती की जाती है। कुछ समस्या फाल्टों की वजह से भी आ रही है। वह अपने उच्चाधिकारियों से वार्ता कर समस्या का समाधान करायेंगे। 

Leave a Reply

Your email address will not be published.