Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

बसपा अध्यक्ष मायावती ने एक बार फिर BJP पर कसा सिंकाजा, कहा- UP की 22 करोड़ जनता को कब तक छला जायेगा…

बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की अध्यक्ष मायावती ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर पहले झूठे आश्वासनों के बल पर चुनाव जीतने और अब उसी छलावे के आधार पर सरकार चलाने का आरोप लगाते हुए कहा कि इस प्रकार के फरेब से खासकर उत्तर प्रदेश की लगभग 22 करोड़ जनता को कब तक छला जाता रहेगा?

भाजपा अध्यक्ष अमित शाह के अपनी पार्टी व मोदी सरकार के दावों को खारिज करते हुए मायावती ने जारी बयान में कहा, “केंद्र व राज्य में एक ही पार्टी की सरकार होने का कोई भी लाभ उत्तर प्रदेश की जनता को नहीं मिल रहा है। बल्कि इसके विपरीत शिक्षा के अधिकार व रोजगार के अवसर पैदा करने वाली योजनाओं पर केंद्रीय सहायता घटा दी गई है।”

उन्होंने कहा, “जनहित व जनकल्याण की योजनाओं के संबंध में प्रदेश की भाजपा सरकार का योगदान अब तक लगभग जीरो ही बना हुआ है। इसके अलावा अपराध-नियंत्रण व कानून-व्यवस्था की स्थिति का तो काफी ज्यादा बुरा हाल है, जिससे प्रदेश में जंगलराज पनप रहा है तथा सनसनीखेज वारदातों से प्रदेश हर दिन दहल रहा है।”

मायावती ने कहा, “भाजपा द्वारा लोगों को वरगलाकर व लोगों की आंखों में धूल झोंकने की आदत बन गई है। यही कारण है कि वास्तविक काम करके जनता को तत्काल राहत व लाभ देने के बजाय केवल ‘केंद्र सरकार उप्र सरकार के साथ खड़ी है, उप्र में कानून का राज होगा, सरकार कानून-व्यवस्था पर काम कर रही है, उप्र को सुधारने में समय लगेगा व अगले 10 वर्षो में किसानों की आय दोगुणी करेंगे’ जैसी टालने वाली ही बातें करते रहते हैं, जिससे प्रदेश व यहां की जनता का कुछ भी भला नहीं हो रहा है और न ही आगे ही कुछ भला होने की संभावना है।”

Leave a Reply

Your email address will not be published.