Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

बल्लेबाजी के लिए उतरने से पहले ही विराट को आ गई थी जीत की खुशबू

डरबन : भारतीय कप्तान विराट कोहली ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले एकदिवसीय मैच में छह विकेट से जीत को ‘विशेष’ करार देते हुए यहां उनकी टीम आखिरी टेस्ट में मिली जीत की लय को बरकरार रखने के लिये प्रतिबद्ध थी. भारत ने टेस्ट सीरीज में पहले दोनों टेस्ट गंवाने के बाद जोहानिसबर्ग में तीसरे टेस्ट मैच में मुश्किल परिस्थितयों में जीत दर्ज की थी. कोहली ने कहा, ‘हां यह जीत विशेष है. सीरीज का पहला मैच महत्वपूर्ण होता है. हम टेस्ट मैच की जीत की लय को यह बरकरार रखना चाहते थे. जब हमने उन्हें इस पिच पर 270 रन से कम पर रोका तो हम खुश थे.’ जब टीम बल्लेबाजी के लिए उतरी भी नहीं थी, टीम के कप्तान को जीत का भरोसा हो गया था.

दक्षिण अफ्रीका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए फाफ डुप्लेसिस के 120 रन की मदद से आठ विकेट पर 269 रन बनाये. भारत ने कोहली (112) और अंजिक्य रहाणे (79) के बीच तीसरे विकेट के लिये 189 रन की साझेदारी से आसानी से जीत दर्ज की. कोहली ने कहा, ‘मैं जिंक्स (अंजिक्य रहाणे) को लेकर बहुत खुश हूं. वह विश्व स्तरीय बल्लेबाज है. उसने तेज गेंदबाजों का डटकर सामना किया.’ भारतीय कप्तान ने कलाईयों के दोनों स्पिनरों कुलदीप यादव और युजवेंद्र चहल की भी तारीफ की जिन्होंने मिलकर पांच विकेट लिये.

कोहली ने कहा, ‘हम तेज गेंदबाजी में भुवनेश्वर और बुमराह पर निर्भर हैं. हम उनसे पहले दस ओवरों में एक या दो विकेट की उम्मीद रखते हैं. इसके बाद कलाईयों के दोनों स्पिनरों ने बेजोड़ गेंदबाजी की. वे टीम के लिये अहम भूमिका निभा रहे हैं. वे पहली बार दक्षिण अफ्रीका में खेल रहे हैं, लेकिन उन्होंने हिम्मत दिखायी और इसलिए उन्हें विकेट मिले.’

कोहली को उनकी शानदार पारी के लिये मैन आफ द मैच भी चुना गया. दक्षिण अफ्रीका के कप्तान फाफ डुप्लेसिस क्षेत्ररक्षण करते समय कोहली का कैच लेने के प्रयास में चोटिल हो गये थे, लेकिन उन्होंने कहा कि उंगली पर लगी चोट गंभीर नहीं है, हालांकि वह अपने बल्लेबाजों के प्रदर्शन से निराश दिखे. डुप्लेसिस ने कहा, ‘हमारा स्कोर निश्चित तौर पर पर्याप्त नहीं था. हमने अच्छी बल्लेबाजी नहीं की.  मुझे लगता है कि हमने 50-60-70 रन कम बनाये. क्रिस (मौरिस) ने अच्छी साझेदारी की, लेकिन एक बल्लेबाजी इकाई के रूप में हमने निराशाजनक प्रदर्शन किया.’

उन्होंने कहा ‘जब आपको पांच रन प्रति ओवर की दर से लक्ष्य हासिल करना हो तो यह काफी आसान होता है. क्षेत्ररक्षण में हर तरह का प्रयास किया लेकिन विराट और रहाणे ने शानदार बल्लेबाजी की.’