Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

पहलवान योगेश्वर ने की बेहद साधारण सगाई, 1 रुपए में रस्में पूरी

yogeshwar_dutt_marrige.jpeg_14_01_2017परमजीत सिह, सोनीपत। ओलिंपियन योगेश्वर दत्त उर्फ योगी ने सगाई में एक रुपया शगुन लेकर मिसाल पेश करते हुए दहेज विरोधी अभियान को मजबूती दी। गीतांजलि गार्डन में सादगी के साथ हुए सगाई समारोह में देश के साथ विदेश से भी नामीगिरामी पहलवान व खेल हस्तियां पहुंची।

इस दौरान छोटे साले मानव ने योगी को अंगूठी पहनाई। डीजे के युग में महिलाओं ने शादी के लोक गीत गाए। समारोह में पहुंचे खेल मंत्री अनिल विज व शहरी स्थानीय निकाय मंत्री कविता जैन ने योगी को बधाई दी।

समारोह में जार्जिया से विख्यात पहलवान ब्लादीमिर, टोबो व रसिया से भी पहलवान पहुंचे। ओलिंपियन साक्षी मलिक ने अपने मंगेतर सत्यव्रत कादियान के साथ शिरकत की।

महाबली सतपाल पहलवान, अर्जुन अवार्डी नरेश, रोहतास, ओमवीर, धर्मेंद्र, अशोक, नरसिह यादव, संदीप यादव, बजरंग पूनिया व नवीन के अलावा कई पहलवान पहुंचे।

16 जनवरी को योगी सोनीपत की शीतल के साथ परिणय सूत्र में बधेंगे। मैंने संकल्प कर लिया था कि दहेज नहीं लूंगा। परिवार के मान-सम्मान में सगाई के शगुन का एक रुपया ही लूंगा। अब मैंने अपने संकल्प को पूरा किया। समाज में दहेज प्रथा कलंक है, हम सबको मिल कर इस कलंक को मिटाना चाहिए।- योगेश्वर दत्त, ओलंपिक मेडल विजेता।

Leave a Reply

Your email address will not be published.