Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

निवेशकों के लिए मुफीद साबित हुआ संवत

संवत 2072 दलाल स्ट्रीट के लिए निवेशकों के लिए खुशगवार गुजरा। इस पूरे कारोबारी साल के दौरान बंबई शेयर बाजार (बीएसई) के सेंसेक्स में 2189.25 अंक यानी 8.53 फीसद का उछाल आया। इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 854.65 अंक यानी 10.98 फीसद की बढ़त के साथ बंद हुआ।

दीवाली के दिन यानी रविवार से नया कारोबारी संवत 2073 शुरू होगा। इसके लिए दोनों स्टॉक एक्सचेंज- बीएसई और एनएसई ने 30 अक्टूबर को एक घंटे का विशेष मुहूर्त कारोबारी सत्र आयोजित करेंगे। इसके तहत रविवार को दोनों एक्सचेंजों में शाम 6.30 बजे से लेकर 7.30 बजे तक कारोबार किया जा सकेगा।

अंतिम सत्र में सेंसेक्स 26 अंक बढ़ा

टाटा समूह की कंपनियों के शेयरों में तेजी लौटने के चलते शुक्रवार को संवत के आखिरी कारोबारी सत्र में भी सेंसेक्स 26 अंक की बढ़त के साथ 27941.51 पर बंद हुआ। यह नवंबर वायदा सौदों की सीरीज का पहला दिन था। बीते दिन इस संवेदी सूचकांक में 79 अंक की तेजी आई थी।

इसी तरह एनएसई का 50 शेयरों वाला निफ्टी भी 22.75 अंक सुधरकर 8638 पर बंद हुआ। वैसे, पूरे हफ्ते के दौरान सेंसेक्स में 153.67 अंक की गिरावट दर्ज हुई। निफ्टी भी 55.05 अंक नीचे आया।

इस दिन सेंसेक्स की तीस कंपनियों में 17 के शेयर फायदे में रहे और 12 में नुकसान दर्ज हुआ, जबकि पावर ग्रिड का शेयर यथावत बंद हुआ। इस दिन बीएसई में ऑटो, रियल एस्टेट, मेटल, बैंकिंग और हेल्थकेयर कंपनियों के शेयरों को लिवाली का ज्यादा लाभ मिला।

Leave a Reply

Your email address will not be published.