Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

नवरात्रि के पर्व पर सभी देशवासियों को पीएम मोदी ने दी शुभकामनाएं

नई दिल्ली: पीएम मोदी ने आज से शुरू हो रहे नवरात्र पर्व के शुभारंभ के अवसर पर देशवासियों को शुभकामनाएं दी है। पीएम मोदी ने ट्विटर पर ट्वीट कर बधाई दी है। ट्विटर पर लिखा है कि नवरात्रि के पावन पर्व पर देशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं। मां सबका भला करे।

नवरात्र यानी शक्ति की प्रतीक मां दुर्गा की आराधना का पर्व आज से शुरू हो गया है। नवरात्र में 9 दिनों तक सुख-समृद्धि के लिए मां दुर्गा की उपासना की जाती है। इस पावन अवसर पर उन्होंने देशवासियों को शुभकामनाएं दी है।

बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी चैत्र नवरात्र में नौ दिनों तक उपवास पर रहते हैं। फिर चाहे, वह देश में हों या विदेश में। इस साल भी पीएम मोदी नवरात्र में उपवास पर रहेंगे।

नवरात्रि की शुरुआत हो चुकी है। इस बार नवरात्रि गुरुवार से शुरू है, लिहाजा मां दुर्गा डोली की सवारी कर आएंगी। सात साल बाद माता का आगमन डोली में हो रहा है। वहीं माता का प्रस्थान हाथी पर होगा।

आचार्यों का कहना है कि ये बेहद शुभ अवसर है। क्योंकि पालकी सुख का प्रतीक है और हाथी समृद्धि का। विद्वानों के मुताबिक माता की डोली की सवारी कई राशियों को प्रभावित करेगी। कई राशियों के जातकों पर विपरीत प्रभाव भी पड़ेगा। इस बार माता की डोली की सवारी का मेष और वृश्चिक राशि पर विपरीत असर पड़ेगा। मिथुन, कन्या, वृष और तुला राशि के जातकों के लिए यह सवारी लाभदायक है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.