Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

नाले में डूबकर एक ढाई वर्षीय बालक की दर्दनाक मौत

देव श्रीवास्तव
मोहम्मदी-खीरी।
नगर पालिका के खुले बड़े नाले में डूबकर एक ढाई वर्षीय बालक की दर्दनाक मौत हो गयी। बताया जाता है कि बच्चा घर के दरवाजे से बाहर निकला तो सीधा नाले में गिर गया। प्रातरू नौ बजे नाले में गिरे बच्चे का शव दो बजे दोपहर मे मिला। शव मिलते ही घर-परिवार में कोहराम सा मच गया।
    नगर के मोहल्ला पश्चिमी लखपेड़ा की घनी आबादी के बीच से गुजरा पुराना विशालकाय खुला नाले ने आज एक अबोध ढाई वर्षीय बालक की जान ले ली। नज़ीर बकरकसाब के बड़े पुत्र सगीर का मकान इस खूनी नाले के किनारे पर है। प्रातरू नौ बजे सगीर का ढाई वर्षीय पुत्र फुजैल खेलता हुआ दरवाजे पर आ गया। दरवाजे के बाहर आते ही वह खुले नाले में जा गिरा। इत्तेफाक से उस समय गली में कोई मौजूद भी नहीं था। सम्भवता बच्चे ने हाथ-पैर चलाये होंगे जिससे वह दरवाजे के सामने पड़े पत्थर के नीचे आ गया। बच्चा जब घर में नहीं दिखा तो उसकी तलाश शुरू हुई। मोहल्ले भर में तलाश कर लिया गया लेकिन नाले में नहीं देखा गया। बच्चे की तलाश मोहल्ले से लेकर पूरे नगर में की गयी लेकिन बच्चे का कोई सुराग नहीं लगा। पड़ोसियों ने नाले में झांककर देखा तो उसका हाथ चमका। तब पत्थर हटाकर देखा गया तो बच्चे का शव पानी में उतरा रहा था। शव मिलते ही नजीर व उनके परिवार के घरों में कोहराम सा मच गया। फुजैल की मौत से मां और दादी का बुरा हाल था। कुछ ही देर में सैकड़ों लोगों की भीड़ जमा हो गयी। हर कोई खुले नाले और नगर पालिका को कोस रहा था। इससे पूर्व भी इस नाले में कई बच्चे गिर चुके हैं जिन्हें देख लेने पर बचा लिया गया। वहीं कई बकरी व उनके बच्चों की यह नाला जान ले चुका है। इस नाले पर पत्थर डालने की मांग दसियों वर्षों से मोहल्लेवासी करते आ रहे हैं। इस संबंध में जिलाधिकारी स्वाति शुक्ला ने बताया कि इस घटना के जांच के आदेश दे दिए गए हैं तथा नगर पालिका परिषद से तत्काल नाले और नालियों के ऊपर पत्थर डलवाने के लिए कहा गया।