Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

ट्रांसपोर्टर के ठिकानों पर आयकर ने मारा छापा, अधिकारियों को देखते ही मचा हड़कंप

विकासनगर में आढ़ती, होटल व्यवसायी और ट्रांसपोर्टर प्रदीप महावर के ठिकानों पर आयकरविभाग ने छापेमारी की। अधिकारियों ने मौके से कई कागजात जब्त किए हैं। आयकर चोरी की गणना की जा रही है। देर शाम तक छापेमारी की कार्रवाई जारी थी।
आयकर विभाग के मुताबिक, शुरुआती जांच में आयकर चोरी के कई मामले सामने आए हैं। साथ ही अघोषित संपत्ति के कागजात भी मिले हैं, जिनकी गहनता से जांच की जा रही है। वहीं, छापे से मंडी के आसपास के कारोबारियों में हड़कंप की स्थिति रही।

सर्वे के दौरान प्रतिष्ठानों के बाहर बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी तैनात रहे। बृहस्पतिवार सुबह करीब आठ बजे आयकर आयुक्त सुनीति श्रीवास्तव के निर्देशन में आयकर विभाग की टीम विकासनगर में ट्रांसपोर्टर के मंडी स्थित प्रतिष्ठान पहुंची।
 अहम दस्तावेज जब्त किए

उस वक्त मंडी खुल चुकी थी। प्रदीप महावर, फूड कारपोरेशन ऑफ इंडिया के लिए ट्रांसपोर्टर का काम करते हैं और व्यापार मंडल के प्रदेश उपाध्यक्ष भी हैं।

अनाज के आढ़ती होने के साथ-साथ उनके कई होटल भी हैं। एडिशनल कमिश्नर नीता अग्रवाल की अगुवाई में आयकर अधिकारी एए खान, शमीम अहमद, विक्रम सिंह और रवि भारती की टीम ने उनके ठिकानों की सघन तलाशी ली।

कागजातों की जांच के बाद कई अहम दस्तावेज जब्त किए गए। एक टीम ने बैंक जाकर भी महावर के आय का लेखा-जोखा लिया। प्रतिष्ठान के बाहर खड़े ट्रकों को चेक किया। आढ़ती के घर के साथ ही होटलों में भी दस्तावेज खंगाले गए। उनकी आय और व्यय की पूरा ब्यौरा खंगाला जा रहा है। दस्तावेजों की जांच जारी है। इसके बाद ही आयकर चोरी का पूरा ब्यौरा पता चलेगा।